नागपुर – वणी नार्थ क्षेत्र की घोन्सा खुली खदान से रोडसेल का कोयला ई-आक्शन हुआ था और आक्शन में मिक्स कोयला ट्रक में लोड करके ले जाना है लेकिन यहाँ के अधिकारियों से सांठगांठ करके ‘स्टीम कोल’ बड़े आकार का छांट कर मनमर्जी से भरकर ट्रक में लोड करके ले जाते है और कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा काटा बाबु और सुरक्षा गार्ड को धमकाकर बगैर नम्बर से काटाघर में अपनी लोड ट्रक लोडिंग करके काटे पर सामने से लगा कर काटा करवा लेते है.
कांटा बाबू की चुप्पी से बाकी ट्रक लोडिंग करके तमाशा देखते है,इनकी गुंडागर्दी को देखकर कोई भी ट्रक ड्राइवर ऑपरेटर कुछ बोलना नहीं चहाता है. यहाँ तक कि रात के 12बजे तक काटा घर खुला रखा जाता है फिर लोड ट्रक का काटा करवाकर ट्रक को खदान से बाहर निकालते है.
घोन्सा खुली खदान के सभी अधिकारी उक्त कालाबाज़ारी करने वालों से मिले हुए हैं.इसलिए घोन्सा खुली खदान में मिलीभगत से कालाबाज़ारी चल रही. वणी नार्थ क्षेत्र के महाप्रबंधक मासांत के नाम पर कोयले की लोड करने का समय बढ़ा कर शाम 6 बजे तक कर दिए है लेकिन दूसरी ओर रात के 10 बजे तक काटा शुरु रखा जाता है.
जबकि खदान का नियम यह है कि सुबह सुरज निकलने के बाद से काटा शुरु कर शाम सुरज डुबने के बाद काटा घर को बंद कर दिया जाए. इस मामले में सतर्कता विभाग की चुप्पी उक्त धांधली को बढ़ावा दे रही हैं.