Published On : Tue, Apr 26th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

सौर ऊर्जा पार्क से रोजगार में होगी वृद्धि

Advertisement

– पशुपालन मंत्री सुनील केदार का विश्वास

नागपुर – सांवरिया काउंसिल के जलालखेड़ा गांव का हिस्सा खेती की दृष्टि से सुविधाजनक न होने से कोई भी फसल वहां ली नहीं जा सकती थी। आज के जमाने में सौर ऊर्जा का महत्व बढ़ा है। वर्तमान स्थिति में सौर ऊर्जा पार्क की निर्मिति किए जाने से इस क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। साथी सौर ऊर्जा प्लेट निर्मिती से यह परिसर समृद्ध हुआ है। इस सौर ऊर्जा पार्क से रोजगार में वृद्धि होगी ऐसा विश्वास पशुपालन मंत्री सुनील केदार ने किया।

Gold Rate
Friday 17 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,500 /-
Gold 22 KT 73,900 /-
Silver / Kg 91,400 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अटलांटिक ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निर्मित 100 मेगावाट सौर ऊर्जा पार्क का उद्घाटन पशुपालन मंत्री सुनील केदार के आप तो हुआ इस अवसर पर वह बोल रहे थे। वेरी एंड एनर्जी के प्रबंधकीय संचालक श्रीनिवासन, चित्रराग खड़का, विजय कुमार पंचायत समिति सभापति अरुणा शिंदे, विभागीय अधिकारी अतुल मेहते, जिला परिषद सदस्य प्रकाश खापरे, पंचायत समिति उपसभापति प्रकाश पराते, समिति सदस्य गोविंदराव ठाकरे जलालखेड़ा के सरपंच गुणवंत काले उपस्थिति थे।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए युवकों को रोजगार के अवसर मिले इसके लिए मैं हमेशा प्रयासरत हूं। इस प्रकार के साथ निश्चित स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध है ऐसा भी केदार ने कहा। इस प्रकार के साथ में ही इस क्षेत्र में उद्योगों को उनको आमंत्रित कर उद्योग उद्योगों का जाल निर्माण करना है इसलिए अधिक से अधिक रोजगार निर्मिती होने के लिए मदद होकर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा ऐसा उन्होंने कहा।

सभी सरकारी अधिकारियों ने सकारात्मक दृष्टिकोण सहयोग की भूमिका रखें तो ही विकास संभव होने की बात उन्होंने कही। 9 मेगावाट प्रकल्प का रूपांतर 500 मेगा वाट में जल्द ही किया जाएगा। इसके लिए सर वो तो पूरी सहायता की जाएगी ऐसा उन्होंने कहा। जिला परिषद पंचायत समिति सदस्य बस सरपंच ने उनके गांव में सौर ऊर्जा का उपकरण देखभाल करने का व्यवस्थापन करें इस बारे में प्रकल्प के अधिकारियों से जानकारी ले। इस चित्र के सभी तालाबों में मिट्टी निकाल कर खेतों में डालने का उपाय करें इस वर्ष जलाया जाएगा। इस माध्यम से बढ़ती खादों की कीमतों से परेशान किसानों को राहत मिलेगी। किसानों ने आधुनिक तरीके से खेती करनी चाहिए ऐसा उन्होंने कहा।

सौर पैनल के माध्यम से 24 घंटे जलापूर्ति का नियोजन
जल संकट के नाम पर हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी पानी की किल्लत अभी तक दूर नहीं हुई। हर वर्ष उसमें वृद्धि होती है जिले के अनेक गांवों में अभी तक पानी नहीं पहुंचा वहां चाहिए उस मात्रा में सरकारी उपाय योजना नहीं पहुंचती है। उन गांव में गर्मी के दिनों में पीने के पानी की भारी किल्लत महसूस होती हैं। ऐसे में कम जनसंख्या उपस्थित गांव के पीने के पानी की समस्या हल करने को जिला परिषद जोर दे रही है इसके लिए सौर पैनल के माध्यम से 24 घंटे जलापूर्ति करने का नियोजन शुरू है।

हर परिवार को घर में ही नलो द्वारा पीने का पानी उपलब्ध हो इसलिए सरकार में और घर नल, नल से जल यह योजना शुरू की। हर गांव के हर परिवार को नल कनेक्शन देने का काम शुरू किया गया है इसके अनुसार हर परिवार को नल दिए जा रहे है। जिला परिषद के ग्रामीण जलापूर्ति व यांत्रिकी विभाग इसके लिए मेहनत कर रहा है। जहां पीने के पानी का साधन नहीं वहां जिला पूर्ति के लिए यांत्रिकी विभाग द्वारा सौर पैनल पर आधारित माफी योजना चलाकर घर घर नल द्वारा जल आपूर्ति की गई है। यांत्रिकी विभाग के माध्यम से इस तरह एक प्रकार से उपेक्षित रामटेक तहसील के मोंढरी ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले मानगाव, कामठी तहसील के व रंभा ग्राम पंचायत के नेरला, कुही के बानोर ग्राम पंचायत अंतर्गत रिधोरा और मौदा के भांडे वाली ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले खापरखेड़ा जंगली इस कम जनसंख्या के व दुर्गम गांव के नागरिकों को नल द्वारा घर में ही पीने का पानी उपलब्ध होने का सपना पूर्णा किया जा रहा है।

4 गांव में 32 नल कनेक्शन
मानेगांव में केवल 4 में मकान है यहां चार कनेक्शन दिए गए हैं खाप र खेड़ा जंगली में 8 नल कनेक्शन, नेरला में 11, री धोरा मे नऊ ऐसे चार तहसीलों के चार अलग-अलग कम जनसंख्या के गांव में कुल 32 कनेक्शन दिए गए हैं। इन नॉमिनल द्वारा प्रतिघात पीने के पानी की आपूर्ति करने के लिए 60 मीटर बोरवेल में 55 मीटर पर सौर पंप डाले गए हैं।

Advertisement