कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के महाराष्ट्र में भी पाबंदियां जल्द लौट सकती हैं। शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि अगर कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी रहती है तो लोगों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया जा सकता है।
वहीं, टीकाकरण में तेजी को लेकर राजेश टोपे ने आश्वासन दिया है कि राज्य में विशेष रूप से बच्चों के लिए वैक्शीनेशन सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ‘अभी तक हमने लोगों से इसे स्वेच्छा से पहनने के लिए कहा है, लेकिन अगर कोविड मामले बढ़ते हैं तो इसके बारे में सोचना होगा।’
राजेश टोपे ने आश्वासन दिया कि वे राज्य में कोविड की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और इस बार उनका झुकाव बच्चों के टीकाकरण की ओर है। टोपे ने कहा कि हम राज्य में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, हमारा ध्यान राज्य में बच्चों के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम जल्द शुरू होगा, यह हमारे लिए मुश्किल होगा लेकिन हम कार्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 155 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र के के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 78,77,732 हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,843 हो गई है। महाराष्ट्र में 998 मरीज एक्टिव हैं। राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 148 नए मामले आए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी।