Published On : Sat, May 7th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

अजनी मेट्रो स्टेशन में आग, लोगों में दहशत;

Advertisement

मेट्रो का दावा, बड़ा नुकसान नहीं

नागपुर. मेट्रो के वर्धा रोड स्थित अजनी स्टेशन में केबल में आग लग गई. इससे लोगों में दशहत फैल गई. कुछ पल के लिए लोग समझ ही नहीं पाए कि माजरा क्या है. वास्तव में ट्रैक के साथ लगे केबल में आग लगी थी जिसके कारण धुआं बड़े पैमाने पर निकलने लगा. इससे लोगों में घबराहट बढ़ गई. हालांकि मेट्रो प्रबंधन का दावा है कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया.

Today’s Rate
Wednesday 09 Oct. 2024
Gold 24 KT 75,200 /-
Gold 22 KT 69,900 /-
Silver / Kg 89,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दोपहर 11.30-12 बजे के बीच आग लगने की जानकारी मिली. उस वक्त कई छात्र स्टेशन पर थे. आग अजनी स्टेशन के ऊपर हल्दीराम की ओर ट्रैक के पास लगी थी. इसके बाद धुआं उठने लगा. धुआं उठते देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया लेकिन इतने समय में ही छात्रों के बीच बेचैनी बढ़ गई थी और उन्हें ताबड़तोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे उतारा गया और लिफ्ट को बंद कर दिया गया.

Advertisement

30 मिनट मेट्रो बंद
आग लगने की घटना के बाद लगभग 30 मिनट तक मेट्रो सेवा को बंद करना पड़ा. दोनों ओर से मेट्रो सेवा बंद कर दी गई और स्थिति सामान्य होने के बाद पुन: मेट्रो सेवा शुरू की गई.

मामूली घटना : हलवे
मेट्रो के अखिलेश हलवे ने कहा कि आग लगने से 5 मीटर केबल को नुकसान पहुंचा है और यह कोई बड़ी घटना नहीं थी. आग को तुरंत काबू में किया गया. ऐेसी संभावना जताई जा रही है कि अत्यधिक गर्मी होने के कारण केबल में आग लगी. जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि वास्तविकता का पता चल सके.