Published On : Sat, May 7th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

PWD ठेकेदार से 30 लाख की धोखाधड़ी

Advertisement

नागपुर. सड़क निर्माण में उपयोग किये जाने वाले डामर खरीदी में एक ठेकेदार से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सीताबर्डी थाने में दर्ज किया गया. आरोपी का नाम ठाणे निवासी दर्शन भास्कर मेहता (28) बताया गया.

जानकारी के अनुसार टेकड़ी लाइन सीताबर्डी निवासी गुलशन राजेन्द्र शिवहरे (35) पीडब्ल्यूडी ठेकेदार है और डामर की सडकें बनाने के ठेके लेते हैं. उन्होंने ठाणे स्थित एमजेजे इंडस्ट्रीज कम्पनी को 30 लाख रुपये का डामर का ऑर्डर दिया था. दर्शन मेहता इस कंपनी का संचालक है.

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गुलशन पहले भी 2 या 3 बार दर्शन से डामर खरीदी कर चुके थे. इसलिए उन्होंने 1 अप्रैल सुबह करीब 10 बजे आरटीजीएस के माध्यम से 30 लाख रुपये का भुगतान दर्शन को किया. करीब 10 दिन बीतने के बाद भी दर्शन ने डामर नहीं भेजा. इस बारे में पूछने पर दर्शन गोलमोल जवाब देने लगा.

जांच करने पर पता चला कि दर्शन इससे पहले भी कई लोगों से इसी प्रकार की धोखाधड़ी कर चुका है और उस पर 2 से अधिक मामले भी दर्ज है. अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही गुलशन ने बर्डी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Advertisement
Advertisement