– वेकोलि प्रशासन नज़रअंदाज कर रहा
नागपुर – वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की नागपुर क्षेत्र अंतर्गत गोंडगांव खुली खदान हैं,जो पिछले ६ माह से आग लगी हुई है,जिससे लाखों का कोयला जल कर खाक हो रहा.इस सम्बन्ध में स्थानीय उपक्षेत्रीय प्रबंधक और प्रबंधक मूक प्रदर्शन कर लीपापोती कर रहे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंड़ेगांव वेकोलि के खुली खदान में लगभग ६ माह पूर्व धुंआ उठा,इसे तत्काल शांत करने के लिए स्थानीय वेकोलि प्रबंधन ने कोई उपाययोजना नहीं की,नतीजा आजतक समाचार लिखे जाने तक लाखों रूपए का कोयला जल कर खाक हो चूका,जिससे सरकारी राजस्व की हानि भी हुई.
https://youtube.com/shorts/gC3_9Hmg1dU?feature=share
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार गोंड़ेगांव खदान के उपक्षेत्रीय प्रबंधक और प्रबंधक की मिलीभगत से उक्त आग पर काबू पाने की बजाय,उसे लीपापोती कर छिपाया जा रहा हैं.
समय रहते उठे धुआँ पर फायर सेफ्टी के तहत पहल की गई होती तो शुरुआत में ही आग पर काबू पाया जा सकता था.
उक्त मामले की जानकारी वेकोलि मुख्यालय से अधिकारियों को दिए जाने के बाद भी अबतक उनके कानों पर जूं नहीं रेंगना समझ से परे हैं.