Published On : Thu, May 26th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

55 टन कोयला 4 अवैध टाल से जप्त

Advertisement

– वेकोलि-कन्हान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

नागपुर– वेकोली गोंडेगांव खुली खदान प्रतिबंधित क्षेत्र, गोंडेगांव वस्ती और भाटिया बंद कोल वाशरी के पीछे चार अलग-अलग अवैध कोयला डिपो शुरू थे.इन सभी अवैध डिपो पर वेकोलि की टीम के साथ कन्हान पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मार कर 55. 7 टन कोयला 4,45,000 रुपये की जप्त कर कन्हान पुलिस स्टेशन में सभी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. कन्हान पुलिस द्वारा प्रमुख सरगना की जाँच कर रही हैं.

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार (24 मई) को दोपहर 1 बजे वेकोली गोंडेगांव में खुला कोयला खदान प्रभारी सुरक्षा अधिकारी हरिराम लालमोहन यादव उम्र 43 वर्ष. गोंडेगांव क्षेत्र में सुरक्षा गार्ड जांगलू वडांद्रे, मोहम्मद वजीर, एमएसएफ जवान किशन बेलदार, आशीष तांडेकर और शैलेंद्र तायडे के साथ गश्त करते समय नई टेकड़ी कॉलोनी को गुप्त सूचना मिली कि,एमएसएफ के जवान हरिराम यादव और कान्हन पुलिस ने गोंडेगांव भाटिया बंद कोल वसारी कंपनी के पीछे अवैध कोयला की अवैध डिपो पर संयुक्त छापेमारी की तो उन्हें अवैध कोयले का ढेर मिले। चूंकि कोयला की टालआरोपी मिधुन नादर का था, जप्त कोयले की कीमत 8,000 रुपये प्रति टन 1,57,600 रुपये है और कोयला डिपो में जमा है। कन्हान पुलिस ने शिकायतकर्ता हरिराम यादव की शिकायत पर आरोपी मिथुन नादर के खिलाफ दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है.

वेकोली प्रतिबंधित क्षेत्र के गोंडेगांव वस्ती शीतला माता मंदिर के निकट 1) मिथुन नादर के 13 टन 100 किलो के अवैध कोयले की कीमत 1,04,800 रुपये है। चोरी का कोयला मिला। 2) उमेश पानतावणे के अवैध कोयले की कीमत 7 टन 300 किलो कोयले की कीमत 58,200 रुपये, 3) भुंजग महल्ले के 6 टन 150 किलो के अवैध कोयले की कीमत 400 किलो, चूंकि कीमत 75,200 रुपये थी, वेकोली के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी हरिराम यादव ने अपने कर्मचारियों के साथ कोयले के ट्रक में पर लाद दिया और कोल माइन के कांटा पर तौल कर चारों अवैध टोलों पर कोयले का वजन 2,87,400 रुपये की कीमत पर 35,950 टन और बंद भाटिया कोयला वाशरी के पीछे के कोयले का वजन 19,750 किलो था.8,000 रुपये प्रति टन पर कोयले की कीमत 1,57,600 रुपये है.
कुल 55.700 टन कोयले की कीमत आंकी गई., 3) भुंजग महले राह टेकड़ी, 4) फारूक अब्दुल रह. कांदरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच कन्हान थानेदार विलास काले के मार्गदर्शन में की जा रही हैं शेष आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement
Advertisement