– राष्ट्रीय मजदुर कांग्रेस के राष्ट्रिय संगठन सचिव का संगीन आरोप,किया महाराष्ट्र राज्य मागासवर्गीय आयोग से शिकायत
नागपुर – राष्ट्रीय मजदुर कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन सचिव आबिद हुसैन ने पुणे स्थित महाराष्ट्र राज्य मागासवर्गीय आयोग से वणी की श्री रंगनाथस्वामी नागरी सहकारी पत संस्था में पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारी भर्ती में पिछले डेढ़ दशक से की जा रही अफरातफरी की लिखित शिकायत की.
हुसैन ने आयोग को जानकारी दी कि वे खुद उक्त संस्था के सदस्य हैं,संस्था का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण महाराष्ट्र हैं.संस्था में पिछले 15 वर्षो से कर्मचारी भर्ती में नियमों को दरकिनार कर पक्षपात किया जा रहा हैं.
संस्था के पदाधिकारी अपने मर्जी से अपने समक्ष जाति के उम्मीदवारों को नौकरी भर्ती में प्रधानता दे रहे हैं.
उक्त प्रकरण की निष्पक्ष व नियमानुसार सूक्षम जाँच की जाए,जाँच में दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारी आदि पर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग हुसैन ने आयोग से की.