– 21 टन कोयला सह 2 आरोपी धरे गए
नागपुर – कन्हान थाना अंतर्गत भाटिया कोल वॉशरी से 9 किमी पश्चिम की दूरी पर वराडा में स्थित अवैध कोयले की टाल पर वेकोलि कामठी उपक्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी व कन्हान पुलिस द्वारा छापा मारा गया,जहाँ से 21 टन कोयला जप्त कर आरोपी फारूक अब्दुल्ला शेख और अभिषेक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार (1 जून) को सुबह करीब 12.45 बजे वेकोलि कामठी उपक्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी
रविकांत कांडे सुरक्षा गार्डों के साथ गश्त कर रहे थे, फोन पर गुप्त सूचना मिली थी कि इंदर कोलियरी डंपिंग यार्ड और भाटिया कोल वॉशरी से 9 किलोमीटर दूर वराडा में अवैध कोयले की बड़ी टाल हैं.
सूचना मिलने पर सुरक्षा अधिकारी रविकांत कांडे, सुरक्षा गार्ड, एमएसएफ के जवान और कन्हान पुलिस ने मौके पर छापा मारा और कोयले का ढेर जब्त कर ‘पे लोडर’ की मदद से ट्रक में लाद दिया जिसका वजन 21 टन 300 किलोग्राम था.जिसकी अंदाजन कीमत 84200 रूपए आंकी गई.
और फिर शिकायतकर्ता रविकांत कांडे की मौखिक शिकायत के अनुसार कन्हान पुलिस ने आरोपी कोयला चोर फारूक अब्दुल्ला शेख और अभिषेक उर्फ चिंटू सिग के खिलाफ दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. थानेदार विलास काले के मार्गदर्शन में आगे की जांचजारी हैं.