नागपुर: हाल ही में आरपीएफ दस्ते ने ट्रेन नंबर 20805 विशाखापटनम- नई दिल्ली एक्सप्रेस में 3 आरोपियों को 2 बैग गांजे के साथ गिरफ्तार किया। शनिवार को आरपीएफ निरीक्षक के मार्गदर्शन में आरक्षक नवीन कुमार तथा आरक्षक राजु मीना को नशीले मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो की चैकिंग ड्युटी के लगाया था। ड्यूटि के दौरान रेल्वे स्टेशन नागपुर मे प्लेटफार्म नंबर 1 पर ट्रेन नंबर 20805 विशाखापटनम- नई दिल्ली एक्सप्रेस को चेक करने के दौरान S-1 कोच की सीट नंबर 65,68,71 पर बैठे तीन व्यक्ति संदिग्ध हालत मे बैठे दिखाई दिए।
उनके बैग में से गांजे जैसी गंध आ रही थी। उक्त व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम क्रमश: मोहित पुत्र नारायण दत्त (23), दीपक पुत्र ओमप्रकाश (25) और विकास पुत्र रामभरोसा (24) बताया। तीनों हरियाणा के पानीपत जिले के निवासी हैं। उन्हें प्लेटफार्म नंबर 1 पर नीचे उतारकर कोटा जोजि ससुआ की उपस्थिति में उप निरीक्षक विजयपाल सिंह द्वारा पूछताछ की गई। पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की गई।
उनके पास से बरामद किए गए दो बैग में 10.342 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। इसकी कीमत 155130 रूपए है। आरोपियों को लोहमार्ग पुलिस स्टेशन नागपुर को हवाले कर दिया गया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और एनडीपीएस एक्ट की विविध धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई आशुतोष पांडेय के मार्गदर्शन मे की गई है।