– आयुक्त अमितेश कुमार, पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने, यातायात पुलिस उपायुक्त सारंग आव्हाड, लोहित मतानी, नूरुल हसन और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं.
नागपुर – राज्य के पुलिस आयुक्तों के साथ उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों का तबादला मई में होना था. हालांकि ब्रेक की वजह से बदलाव की घड़ी अब जुलाई में जाने की संभावना है। चर्चा है कि जुलाई के पहले सप्ताह से तबादले शुरू हो जाएंगे।
पुलिस विभाग में स्थानांतरण आमतौर पर मई में किए जाते हैं। ये तबादले 30 जून तक चलते हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इसे 30 जून तक के लिए टाल दिया है। इसे लेकर एक तरफ पुलिस अधिकारियों में आक्रोश है। खासतौर पर पुलिस अफसर अच्छी जगहों पर ‘पोस्टिंग’ लगवाने के लिए काफी मेहनत करते हैं।
इसके लिए कई पुलिस अधिकारी/कर्मी मंत्रियों से मिल कर सिफारिश करने में लगे थे,जो बहुत पुरानी परंपरा हैं. लेकिन तबादले को लेकर अनिश्चितता के चलते कई कर्मियों ने अपने प्रयास बंद कर दिए थे।अब पुनः तबादला प्रक्रिया शुरू होने की सुगबुगाहट से मनचाहा पोस्टिंग की चाह रखने वाले सक्रिय हो गए हैं.इस क्रम में सम्बंधित मंत्रालयों में चहलकदमी बढ़ गई हैं.
इस बीच समझा जा रहा है कि सरकार अब पुलिस अधिकारियों के तबादले पर राजी हो गई है. जुलाई के पहले सप्ताह में बदलाव की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि तबादले 3 जुलाई से शुरू होंगे। इसलिए पुलिस अधिकारी सक्रिय देखे जा रहे.
उल्लेखनीय यह है कि पुलिस आयुक्त समेत शहर के पांच अधिकारी शामिल होंगे। समझा जाता है कि इसमें आयुक्त अमितेश कुमार, पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने, यातायात पुलिस उपायुक्त सारंग आव्हाड, लोहित मतानी, नूरुल हसन और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं.