– समृद्धि मार्ग पर 60 % CNG लाइन बिछाने का काम पूर्ण,नागपुर तक पहुंचने में लगेंगे 8 माह
नागपुर – केंद्र सरकार की पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्णयानुसार विदर्भ में CNG पहुँचाने का निर्णय लिया गया.वहीं नागपुर तक CNG पाइपलाइन समृद्धि मार्ग के किनारे से बिछाया जा रहा,जिसे पूर्णतः सफलतापूर्वक नागपुर तक पहुँचने में 8 से 9 माह लगेंगे।इसके बाद नागपुर जिले में घर-घर तक CNG पाइपलाइन का जाल बिछाया जाएगा।
याद रहे कि लगभग 6 माह पूर्व विदर्भ सह आसपास के अन्य राज्यों के जिलों तक CNG पाइपलाइन का जिलावार जाल बिछाने के लिए टेंडर निकाला गया था.टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं.विदर्भ के जिलों में CNG का ट्रंक लाइन समृद्धि मार्ग के किनारे-किनारे से बिछाने का काम GAIL द्वारा किया जा रहा हैं.इसे नागपुर तक पहुँचने में कम से कम 8 से 9 माह लगने वाली हैं.
Also Read: युद्ध स्तर पर बिछ रही ‘समृद्धि’ महामार्ग पर सीएनजी पाइप लाइन
हुए टेंडर के हिसाब से कमर्शियल,इंड्रस्ट्रियल,परिवहन सह घर-घर CNG पहुंचाई जाएगी।सम्पूर्ण जिले में CNG का जाल बिछाने के लिए डेढ़ से 2 वर्ष से भी ज्यादा लगेंगी।
नागपुर में पाइपलाइन द्वारा CNG की उपलब्धता से वर्त्तमान में मिल रही CNG काफी किफायती होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि वर्त्तमान दर से 60 से 75 % की कम में उपलब्ध होगी।
नागपुर में CNG की शुरुआत RAWMATT INDRUSTRIES PRIVATE LIMITED ने कुछ वर्ष लाई थी,उन्होंने नागपुर महानगरपालिका सह कमर्शियल वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ CNG PUMP स्थापित किए.
चूँकि अब शहर में CNG से जुड़ा सम्पूर्ण मसला HARYANA CITY GAS समूह ने अपने अधीनस्त ले लिए हैं इसलिए GAIL द्वारा नागपुर तक पाइपलाइन लाने के बाद उसे जिले भर में फ़ैलाने का काम करने वाली हैं.जो संभवतः वर्ष 2023 के मार्च माह से शुरू हो सकती हैं.
Also Read : नागपुर में CNG की जाल बिछाएगी HARYANA CITY GAS समूह
उल्लेखनीय यह हैं कि महाराष्ट्र का महत्वाकांक्षी समृद्धि राजमार्ग नागपुर, वर्धा, यवतमाल, अमरावती, वाशिम, बुलडाणा, औरंगाबाद, जालना, अहमदनगर, नासिक और ठाणे जिलों से होकर गुजरेगी। औरंगाबाद, नागपुर, ठाणे, नासिक और अहमदनगर के अलावा कोई ‘सीएनजी’ योजना शुरू नहीं की गई है। फ़िलहाल नागपुर जैसी जगहों पर मुंबई, पुणे से टैंकर से ‘सीएनजी’ ले जाया जाता है।इसलिए मुंबई – पुणे के वनस्पत डेढ़ गुणा महंगी है। गैस पाइपलाइन से आपूर्ति की जाने वाली ‘सीएनजी’ काफी सस्ती होगी,नागपुर जैसे जिले के लिए ‘सीएनजी’ गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए टेंडर भी जारी हो चूका हैं। सम्बंधित जिलों में पाइपलाइन बिछ जाने से समय और धन दोनों की बचत होगी।
समृद्धि राजमार्ग के किनारे बिछाई जा रही पाइपलाइन में 16 एमएमएससीएमडी गैस ले जाने की क्षमता है। फिलहाल 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है और बाकी 40 फीसदी काम अगले 8 से 9 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. सम्बंधित अधिकारी ने बताया कि उसके बाद शहर और जिले के नागरिकों को ‘सीएनजी’ उपलब्ध होगी। याद रहे कि गेल एक ऐसी कंपनी है जो पूरे देश में गैस पाइपलाइनों का संचालन करती है।