MST धारकों को केवल नामांकित मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बों में यात्रा करने की होगी अनुमति
गोंदिया। डेली पैसेंजर यानी रोज़ाना सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए मंगलवार 12 जुलाई से मेल- एक्सप्रेस ट्रेनों में मंथली सीजन टिकट ( MST ) की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है ।
मासिक सीज़न टिकट धारकों को नामांकित मेल- एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित कोच में यात्रा करने की अनुमति होगी।
गौरतलब है कि कोविड काल के दौरान पिछले 2 साल से MST की सुविधा बंद थी हालांकि यह सुविधा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन द्वारा 12 जुलाई से फिर से शुरू कर दी गई है इस संदर्भ का पत्र मुख्य वाणिज्य नियंत्रक मुख्यालय द्वारा जारी किया गया है।
किराए के पैसे बचेंगे और रोज-रोज ट्रेन की टिकट लेने का झमेला खत्म
बता देंगे नौकरीयों , रोजमर्रा के व्यवसाय सहित पढ़ाई के सिलसिले में यात्रा करने वाले अधिकांश दैनिक यात्री मासिक सीजन टिकट ( एमएसटी ) पसंद करते हैं क्योंकि यह दैनिक टिकट खरीदने या परिवहन के अन्य साधनों से यात्रा करने की तुलना में सस्ता विकल्प है लेकिन
लॉक डाउन (करोना कॉल ) से MST की अनुपलब्धता ने नौकरी पेशा और व्यवसाय करने वालों लोगों को परिवहन के अन्य साधनों का उपयोग करने के लिए मजबूर कर दिया था।
मंथली सीज़न टिकट (एमएसटी ) की सुविधा पहले की तरह शुरू करने को लेकर विभिन्न रेल यात्री संगठनों द्वारा लगातार बिलासपुर /नागपुर ज़ोन के अधिकारियों से अनुरोध किया जा रहा था।
डेली पैसेन्जर्स यानी ट्रेन में रोज़ाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि नामांकित मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की 2 एस श्रेणी में वैध प्राधिकारी के साथ सीज़न टिकट की वैधता को तत्काल प्रभाव से बहाल किया गया है।
नागपुर मंडल परामर्शदात्री ( DRUCC) सलाहकार समिति के सदस्य इंजि. जसपाल सिंह चावला ने बताया कि- मंथली सीजन टिकट ( MST ) व सिनियर सिटीजन टिकट आदि सुविधाएं पूर्ववत की तरह शुरू करने की मांग वे लंबे समय से करते आ रहे हैं ।
मासिक सीज़न टिकट (MST ) की सुविधा यात्रियों के लिए पुन: पूर्ववत शुरू करने पर चावला ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव , महाप्रबंधक आलोक कुमार , मंडल रेल प्रबंधक मनिंदर सिंह उप्पल , वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक रवीश कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया है ।
रवि आर्य