Published On : Wed, Jul 27th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

कुंदरू खाने से मिलते हैं ये गजब के फायदे, वजन घटाने में भी कारगर

नागपुर – हरी सब्जियां और मौसमी फल सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। कुंदरू भी ऐसी ही एक मौसमी हरी सब्जी है जिसे स्वाद और सेहत के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। जानें कुंदरू खाने के फायदों के संबंध में जानकारी निम्नानुसार है

हरी सब्जियां और मौसमी फल सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। कुंदरू भी ऐसी ही एक मौसमी हरी सब्जी है जिसे स्वाद और सेहत के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। कुंदरू में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को कई समस्याओं से दूर रखने में मदद करते हैं। कुंदरू को विटामिन, मिनरल, पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन और फाइबर का भी अच्छा सोर्स माना जाता है।इतना ही नहीं, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं। गर्मी के दिन में यह आसानी से मिल जाने वाली सब्जी है।

Gold Rate
Tuesday 21 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,700 /-
Gold 22 KT 74,100 /-
Silver / Kg 92,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आइए जान लेते हैं कुंदरू खाने के फायदों के बारे में…

वजन घटाने में कारगर – कुंदरू को वजन कम करने में उपयोगी माना जाता है, क्योंकि इसमें अच्छी खासी मात्रा में फाइबर पाया जाता है। अगर आप अपने भोजन में नियमित रूप से थोड़ी सी भी कुंदरू की सब्जी शामिल करते हैं, तो वजन संतुलित करने में मदद मिल सकती है।

आयरन की कमी करे दूर – शरीर में आयरन की कमी के कारण थकान महसूस होने लगती है। कुंदरू में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो थकान को दूर भगाने में मदद करता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए कुंदरू को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद – कुंदरू फाइबर से परिपूर्ण होता है, इसलिए यह पाचन तंत्र के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। कुंदरू के सेवन से पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। इससे कब्ज, गैस, पेट दर्द, ऐंठन, और दस्त जैसी कई समस्याओं से राहत पाई जा सकती है।

इनके लिए भी लाभकारी – कुंदरू पोटैशियम से समृद्ध होता है, जिसे हृदय के स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। इसके अलावा इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को भी मजबूत बनाता है। यह उच्च रक्तचाप की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भी फायदेमंद है।

– टेकचंद सनोडिया शास्त्री

Advertisement