Published On : Sat, Aug 20th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: बड़ा हादसा , बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी

Advertisement

बाईपास रिंग रोड पर मची चीख-पुकार :मामूली चोटें , सभी छात्र सुरक्षित

गोंदिया: विवेक मंदिर के छात्रों से भरी एक स्कूल वैन आज शनिवार 20 अगस्त सुबह 7:45 बजे बाईपास रिंग रोड इलाके में 15 फीट ऊंचाई से बेकाबू होकर नीचे खेत में जाकर पलट गई लेकिन किसी भी छात्र को कोई जान-माल का खतरा नहीं बताया जाता है।

Advertisement
Wenesday Rate
Friday 27 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,800/-
Gold 22 KT 71,400/-
Silver / Kg 89,100/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन में विवेक मंदिर स्कूल के कक्षा छठवीं से नवीं में पढ़ने वाले 11 बच्चे सवार थे । प्राइवेट स्कूल वैन शहर के रामनगर, न्यू लक्ष्मी नगर और रेलटोली इलाके से बच्चों को लेकर सुबह के वक्त विवेक मंदिर स्कूल की ओर जा रही थी , इसी दौरान बाईपास रिंग रोड पर पुल के निकट से गुजरते वक्त स्पीड अधिक होने पर वह अनियंत्रित हो गई और 15 फीट ऊंचाई से नीचे की ओर खेत में जाकर पलट गई।

मची चीख-पुकार के बीच लोगों ने दौड़कर बच्चों को स्कूल वैन से बाहर निकाला ,साफ तौर पर देखा जाए तो यह रफ्तार का हश्र देखने को मिला है।

गोंदिया में कई प्राइवेट स्कूल वैन चल रही है जिनके मालिक और ड्राइवरों द्वारा बच्चों को वैन में ठूंस ठूंस कर भरा जाता है।

11 से अधिक बच्चों से भरी सड़क हादसे का शिकार हुई वैन यह प्राइवेट स्कूल वैन बताई जा रही है ड्राइवर की लापरवाही के चलते गोंदिया में इस घटना को लेकर अभिभावकों में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि बच्चे खुशी-खुशी वैन में सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे इसी बीच हादसे की खबर घर पहुंची।

बताया जाता है कि 3 बच्चों को हल्की फुल्की चोटें आई है बाकी को मामूली खरोंच आई है , जिस जगह वैन पलटी वहां खेत में कीचड़ और पानी भरा होने से स्कूली बच्चों के ड्रेस और बस्ते गंदे हो गए हैं।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही विवेक मंदिर स्कूल मैनेजमेंट के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामूली जख्मी बच्चों को स्कूल लाकर प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें घर भेजा गया।

इस प्रकरण को लेकर हमने गोंदिया आरटीओ विभाग से बात की अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन के कागजातों की जांच की जा रही है मामला लापरवाही और क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाने का हुआ तो कार्रवाई निश्चित की जाएगी।

रवि आर्य

Advertisement