Published On : Mon, Aug 22nd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: सम- विषम पार्किंग फार्मूले की फिर दस्तक

Advertisement

22 अगस्त से अधिसूचना जारी ,शहर की संकरी तंगहाल सड़कों पर भारी वाहनों के लिए नो- एंट्री ज़ोन लागू

गोंदिया। शहर की ज्यादातर व्यस्त रहने वाली सड़कों की चौड़ाई पहले के मुकाबले 50 फ़ीसदी तक कम हो गई है ऐसै मैं यहां पर यातायात सुचारू रखना बेहद मुश्किल हो रहा है लेकिन अब शहर में यातायात की भीड़ को कम करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने प्रमुख सड़कों चौराहों और बाजार ( मार्केट ) क्षेत्र में सम- विषम पार्किंग प्रतिबंध लागू करने के लिए 22 अगस्त से अधिसूचना जारी की है।

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 77,900 /-
Gold 22 KT 72,500 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि सम तिथियों पर सड़क के पूर्वी हिस्से पर पार्किंग अनुमति दी जाएगी और विषम तिथियों पर सड़क के पश्चिमी किनारे पर पार्किंग की जाएगी।

जबकि बाजार क्षेत्र की कुछ तंगहाल सड़कों का चयन नो एंट्री ज़ोन हेतु किया गया है इन आंतरिक तंगहाल सड़कों पर भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लागू की गई है।

त्योहारी सीजन को देखते हुए तलाशे गए , यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के विकल्प

विशेष उल्लेखनीय जिला पुलिस अधीक्षक के अनुशंसा पर यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे ने मंथन शुरू कर दिया है , बताया जाता है कि गणेशोत्सव के साथ त्योहारी सीज़न में यातायात पर दबाव पहले से अधिक हो जाएगा ऐसे में जरूरी है कि पहले से ही विकल्प तलाश लिए जाएं लिहाजा 22 अगस्त से सम विषम पार्किंग के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा-गोंदिया शहर के बीचों-बीच सब्जी मंडी और प्रमुख बाजार होने के कारण उस क्षेत्र में दुपहिया वाहनों , मालवाहकों , ठेले और रिक्शा की भारी भीड़ रहती है ।
बाजार क्षेत्र की सड़कें संकरी (तंगहाल) हैं और दोनों तरफ पार्किंग से बड़ी असुविधा होती है और बाजार में पीक आवर्स के दौरान भीड़भाड़ बढ़ने पर बार-बार सड़क जाम की स्थिति निर्माण हो जाती है।
शहर में पार्किंग की समस्या को दूर करने और शहर में यातायात के प्रवाह को व्यवस्थित करने हेतु महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 (बाम्बे अधिनियम संख्या 22 ) की धारा 33 (1) ( बी ) ( सी ) के प्रावधानों के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से अधिसूचना को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित नियम बनाए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि जारी की गई सम- विषम पार्किंग के नियमों से यातायात सुधार में मदद मिलेगी।
दुपहिया वाहनों के लिए सम विषम तिथियों पर पार्किंग

गांधी प्रतिमा से गौरेलाल चौक , गोरेलाल चौक से श्री टॉकीज चौक , ट्रिगर स्टूडियो शॉप से कोलकाता सेल/ प्लैटिनम कलेक्शन शॉप तक , नागपुरे मेडिकल से जय अंबे इलेक्ट्रिकल ( ताज दरबार होटल लाइन) तक, खोजा मस्जिद से लधानी हाउस (आजाद उर्दू उर्दू लाइब्रेरी ) तक, गांधी प्रतिमा से शिवसेना कार्यालय चौक तक, अग्रसेन भवन से अग्रसेन द्वार मार्ग तक, बर्तन लाइन (हीरालाल चौरसिया की दुकान से आदित्य मेटल दुकान) तक, गोंदिया रेलवे स्टेशन गेट से खालसा बैग सेंटर शॉप तक के मार्ग पर, न्यू वैरायटी स्टोर्स से यश साड़ी सेंटर (गुजराती समाजवाडी रोड) के मार्ग पर सम तिथियों पर पूर्व की ओर तथा विषय तिथियों पर पश्‍चिम की ओर पार्किंग की जाएगी।

उसी प्रकार गोरेलाल चौक से खोजा मस्जिद मार्ग पर, गोरेलाल चौक से दुर्गा चौक मार्ग पर, शव मंदिर से शक्ति मेडिकल (कुडवा लाइन ) जाने वाले मार्ग पर, गांधी प्रतिमा चौक से भवानी चौक मार्ग पर तथा सलीम किराना स्टोर्स से शारदा मेडिकल (गंजवार्ड जाने वाले ) मार्ग पर सम तिथियों पर उत्तर की ओर तथा विषय तिथियों पर दक्षिण की ओर पार्किंग की व्यवस्था होगी।

साथ ही लोहा लाइन में (कृष्णा रेडीमेड से /सस्ते धान्य दुकान , खादी ग्रामोद्योग शॉप से मनुजा कटलरी तथा बागेश्‍वर आर्यन शॉप के दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग होगी।

दुर्गा चौक से चांदनी चौक के मार्ग पर, चांदनी चौक से फौजी ट्रांसपोर्ट/बालाजी ट्रांसपोर्ट मार्ग पर, मेठाराम स्वीट मार्ट से पानी टंकी (बैंड पार्टी लाइन) के मार्ग पर, बापूजी व्यायामशाला चौक से बावली चौक मार्ग पर सम तिथियों पर पूर्व की ओर तथा विषम तिथियों पर पश्‍चिम की ओर दुपहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग होगी।

जयस्तंभ चौक से (गिरिधर निवास) डॉ. आंबेडकर चौक , डॉ. आंबेडकर चौक से नेहरू चौक मार्ग, कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स (बजाज पुतला ) चौक से साईं इलेक्ट्रिकल्स की दुकान तक एंव पॉल चौक से डी.बी. साइंस कॉलेज के मार्ग पर पश्‍चिम दिशा की ओर तथा पुलिस स्टेशन गोंदिया शहर समीप स्थित साईं मेडिकल से मां भवानी रेडीमेड शॉप तक, फुलचूर नाका से चुलोद नदी ब्रिज (रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने) तक सड़क के उत्तर की ओर पार्किंग की जाएगी। इंदिरा स्टेडियम के आसपास के रास्ते में स्टेडियम के किनारे/दुकान की तरफ पार्किंग की जाएगी।

गांधी प्रतिमा चौक से जयस्तंभ चौक, जयस्तंभ चौक से फूलचूर नाका, मोदी पेट्रोल पंप से लेकर पुराना बस स्टैंड (पानी की टंकी ) चौक तक , पॉल चौक से गुजराती स्कूल/बंगाली स्कूल तक सड़क के दोनों ओर पार्किंग होगी।

संकरी सड़कों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया

खोजा मस्जिद से नेहरू चौक तक दक्षिण की ओर, बजाज प्रतिमा के तीनों ओर, गांधी प्रतिमा चौक पर प्रतिमा के तीनों ओर, सागर मोबाइल (श्री टॉकीज चौक) से रेलवे स्टेशन मार्ग पर अनमोल टेक्सटाइल शॉप के बीच संकरी सड़क के दोनों ओर, लिम्रा फ्रूट शॉप (श्री टॉकीज चौक ) से होटल रेनबो के बीच संकरी सड़क के दोनों ओर, श्री टॉकीज चौक से ट्रिगर स्टूडियो शॉप के बीच सड़क के दोनों ओर, श्री टॉकीज चौक का परिसर, स्टेडियम रोड पर बॉम्बे चाइनीज शॉप से जय महाराष्ट्र चाइनीज सेंटर तक के पूर्वी हिस्से में, राज शू सेंटर से शिव मंदिर के बीच संकरी सड़क के दोनों ओर तथा पुलिस स्टेशन गोंदिया शहर समीप साईं मेडिकल से मां भवानी रेडीमेड शॉप तक सड़क के दक्षिण की ओर नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।
उक्त अधिसूचना 22/08/2022 से प्रभावी होगी और अगले आदेश तक लागू रहेगी।

उक्त अधिसूचना को सार्वजनिक सूचना या उल्लिखित तरीके से प्रकाशित और प्रचारित किया जा रहा है।

रवि आर्य

Advertisement