नागपुर – शिवसेना के युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे 27 अगस्त को ऐसे समय उप राजधानी आ रहे हैं जब महाविकास आघाड़ी सरकार के सकता से दूर होने के बाद शिवसेना और शिंदे समूह का राजनीतिक ड्रामा चल रहा है। नागपुर की जनता ही नहीं बल्कि राजनीतिक हलके भी इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि सत्ता संघर्ष के मद्देनजर उप राजधानी में वे क्या कहेंगे.
शिवसेना के शहर प्रमुख दीपक कापसे हर साल तन्हा पोला को उत्साह के साथ मनाते हैं। उनके द्वारा आयोजित तन्हा पोला शक्ति प्रदर्शन है। इस साल शिवसेना के लिए भी ताकत का प्रदर्शन होगा, तब जबकि आदित्य ठाकरे की उपस्थिति होने जा रही।
इस तन्हा पोला में विधायक दुष्यंत चतुर्वेदी,महानगर प्रमुख प्रमोद मनमोडे, किशोर कुमेरिया मौजूद रहेंगे। आदित्य ठाकरे शहर के निष्ठावान शिवसैनिकों को क्या मंत्र देंगे और नागपुर में क्या कहेंगे, इसको लेकर उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है. महाविकास आघाड़ी सरकार के सत्ता मुक्त होने के बाद और शिवसेना में फूट के बाद वह पहली बार यहां आ रहे हैं। ठाकरे के दौरे से कृपाल तुमाने,आशीष जैस्वाल,संदीप इटकेलवार आदि के समर्थकों पर क्या असर पड़ेगा यह भी चर्चा में रहेगी।