Published On : Wed, Aug 31st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

निर्माल्य संकलन के लिए 10 रथ तैयार

Advertisement

– जिलाधिकारी इटनकर ने दिखाई हरि झंडी

नागपुर – शहर में पर्यावरण पूरक गणेश उत्सव मनाने के लिए मनपा पूरी ताकत लगा रहा है. गणेश चतुर्थी के दौरान निर्माल्य सामग्री से होने वाले प्रदूषण को बचने के लिए निर्माल्य संकलन के लिए रथ तैयार किए गए हैं.कल से निर्माल्य संकलन की शुरुआत हुई.प्रभारी मनपा आयुक्त तथा जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर ने मनपा के प्रशासकीय इमारत परिसर में हरी झंडी दिखाकर निर्मल ने रथ का लोकार्पण किया।

Gold Rate
05 April 2025
Gold 24 KT 89,100/-
Gold 22 KT 82,900/-
Silver / Kg - 88,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

संकलित निर्माल्य को भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड के कंपोस्ट प्लांट के हवाले किया जाएगा। यहां प्रक्रिया कर खाद बनाई जाएगी। जो मनपा के सार्वजनिक उद्यानों के उपयोग में लाई जाएगी। वर्ष 2019 में 150 मैट्रिक का निर्माल्य संकलन किया गया था, इस वर्ष 300 मेट्रिक टन से अधिक निर्माल्य संकलन होने की संभावना घन कचरा प्रबंधन संचालक डॉ. महल्ले ने व्यक्त की है।

निर्माल्य संकलन की जिम्मेदारी शहर का कचरा संकलन करने वाली एजेंसी या एनवायरो और बीवीजी को सौंपी गई है। इसके लिए विशेष वालों की व्यवस्था की गई है.इस दौरान सार्वजनिक तथा घरेलू गणेशोत्सव का निर्माण संकलन किया जाएगा।

लोकार्पण के अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त द्वय दीपक कुमार मीणा,राम जोशी, जिला परिषद सीईओ योगेश कुंभोजकर, सहायक आयुक्त प्रकाश वारडे
घन कचरा प्रबंधन विभाग के रोहीदास राठौड़, कौस्तुभ चटर्जी, मेहुल कोसुरकर, एनवरों के प्रकल्प संचालक डॉक्टर समीर टोणपे, बीवीजी के श्रीकांत भोंबे आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement