डॉ. विकास जैन ने सफल ऑपरेशन करते हुए पित्त की थैली में से निकाले 1426 छोटे-बड़े स्टोन
गोंदिया बी.जे हॉस्पिटल के विशेषज्ञ सर्जन डॉ. विकास जैन ने तेज पेट दर्द की तकलीफ से पीड़ित महिला के पित्ताशय से सफल ऑपरेशन करते हुए पित्त की थैली में से 1426 छोटी- बड़ी पथरियां निकाली हैं ।
उल्लेखनीय है कि पित्ताशय में कोलेस्ट्रॉल के जमने या उसके सख्त होने के कारण पथरी की शिकायत हो जाती है और इसके साथ ही खाना पचाने में भी दिक्कत आने लगती है।
बदहजमी, खट्टी डकार , पेट में भारीपन, उल्टी होना, पसीना आना जैसी तकलीफ से ग्रस्त महिला को पेट में असहनीय दर्द हो रहा था तथा महिला मरीज के पित्ताशय का आकार सामान्य से कई गुना अधिक हो गया था।
मरीज की अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन जैसी जांच की गई तो पित्ताशय की थैली में असंख्य स्टोन होने की बात सामने आई है इसे निकालने के लिए समय पर ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया।
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के मलाजखंड तहसील के ग्राम बोदा की निवासी 55 वर्षीय महिला झूरनबाई मडावी इनका 31 अगस्त को जटिल और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन किया गया जो कुछ घंटों तक चला इसमें पित्ताशय की थैली से 1426 छोटे-बड़े स्टोन निकाले गए।
संभवत इतनी अधिक मात्रा में महिला के शरीर से 1426 पथरियों का निकलना यह अपने आप में विश्व का ऐसा पहला मामला हो सकता है , कयास लगाए जा रहे हैं कि डॉ विकास जैन का इस सफल ऑपरेशन के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो सकता है ?
आपको बता दें कि बी.जे हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रमुख डॉ. विकास जैन इसके पूर्व जटिल और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन करते हुए सबसे बड़ी पथरी निकालकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं, इसके साथ ही महिला के पेट से सफल ऑपरेशन करते हुए 5.6 किलो का ब्रेस्ट ट्यूमर निकालकर उन्होंने रिकॉर्ड कायम किया है।
बहरहाल इस मामले में शरीर से 1426 पथरियां निकालने के बाद महिला को 3 सितंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा वह घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रही है।
रवि आर्य