– 4 माह में कमाई 25 लाख रूपए
नागपुर – राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) ने महाकार्गो सेवा शुरू की। यह सेवा एसटी के लिए जीवन रेखा बन रही है क्योंकि इससे एसटी को वित्तीय मजबूती मिल रही है।
निजी के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों जैसे बालभारती, महाबीज, एसीसी सीमेंट के सामान ले जाने के लिए महाकार्गो का व्यापक रूप से उपयोग किया जाने लगा है। चूंकि यह सेवा सस्ते में उपलब्ध है, इसलिए बड़ी कंपनियों के साथ-साथ व्यापारी भी महाकार्गो को तरजीह दे रहे हैं।
इसलिए मार्च से जून तक महज चार महीने में एसटी ने महाकार्गो से 25 लाख से ज्यादा की कमाई की है.महामंडल एक यात्री के लिए एसटी गांव भी लेता है। जब डीजल और अन्य खर्च बढ़ रहे हैं तो यात्रियों के फायदे के लिए एसटी आगे-पीछे नहीं देखता है। इसलिए जब एसटी घाटे में जाने लगी तो अतिरिक्त आय से एसटी को आर्थिक मजबूती मिली है।
खाद्यान्नों का परिवहन, सीमेंट, टाइल्स, लोहा और घरेलू सामानों का परिवहन कर रही हैं। एसीसी सीमेंट, बालभारती, महाबीज आदि कंपनियों के साथ हुए इस समझौते के जरिए माल की नियमित बुकिंग हो रही है। एसटी महाकार्गो के लिए 200 किमी के लिए 57 प्रति किमी और 201 किमी से आगे का किराया 55 रुपए प्रति किमी परिवहन शुल्क लिया जा रहा है।