क्वेटा कॉलोनी में होगा भव्य आयोजन
नागपुर: नागपुर का विशुद्ध गुजराती गरबा शहर के गरबा प्रेमियों में चर्चा का विषय बना ही रहता है। इस वर्ष भी श्री नवरात्र महोत्सव मंडल की ओर से 48 वां नवरात्र पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जायेगा | इस वर्ष सभी गरबा प्रेमियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र माता के दरबार के साथ श्यामबाबा व सालासर के हनुमान जी का दरबार होगा। भक्त श्री श्याम बाबा व सालासर हनुमान जी के दर्शन कर सकेंगे।
कार्यक्रम की श्रृंखला में घट स्थापना सोमवार 26 सितंबर को श्री नवरात्र प्रांगण में सुबह 9.30 बजे स्व. श्री अमृत आचार्य मार्ग,क्वेटा कॉलोनी, लकडगंज में होगी।घटस्थापना एवं चांदी गरबा के यजमान राजूभाई आचार्य परिवार व दीपकभाई कमवानी परिवार हैं। चांदी गरबा स्थापना रासमंडप में इसी दिन शाम 6.30 बजे होगा।
महाअष्टमी सोमवार 3 अक्टूबर को व विजयादशमी पर्व बुधवार 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा। नवरात्रि के 9 दिनों में रास गरबा शाम 7.00 बजे से शुरू किया जाएगा। गुजराती गायक मधुभाई ठक्कर गुजराती गीतों का आनंद गरबा प्रेमियों को देंगे। वहीं मराठी गरबा विशेष आकर्षण होगा। यहां होने वाले गरबा में फ़िल्म के गीतों को नहीं गया जाता।विशुद्ध गुजराती भक्ति सॉन्ग ही सुनने को मिलेगा।
आयोजन की सफलता के लिए कार्यकारिणी अध्यक्ष मुकेश कामवानी, उपाध्यक्ष रामराज नाडार, अल्केश सेलानी, हरि सारडा, महासचिव प्रफुल गणात्रा, सचिव आकाश आचार्य, सहसचिव गिरिश मेहता, राजू आचार्य, चंद्रकांत नथवानी, कोषाध्यक्ष भरत सोनी, सहकोषाध्यक्ष विजय नाग्रेचा, आनंद कारिया, धनराज पुरोहित, किरीट वखरिया, सुरेश भाई पटेल,विपिन वखरिया, निर्मल गुरिया, विजय नाग्रेचा, हरगोविंद चांडक, विनोद केजरीवाल, भरत भाई सोनी,सहित अन्य प्रयासरत हैं।