कन्हान :- कन्हान स्थित पिपरी ग्रांम मे प्रसिद्ध दुर्गा माता मंदिर में प्रति वर्षा नुसार इस वर्ष भी नवरात्र महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है. कार्यक्रम मे प्रथम दिन सोमवार 26 सितंबर 2022 को विशाल कावड़ यात्रा एवं अभिषेक पुजन, घटस्थापना व जागरण का आयोजन किया गया है.एवं 3 अक्टूबर 2022 को यज्ञहवन पुजन,एवं 10 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हजारो हजारो श्रध्दालुजन इस मंदिर मे आकर पूजा अर्चना करते है.
सुबह शाम आरती भजन एवं प्रबोधन के कार्यक्रमो का आयोजन विशेष तौर पर किया गया है.इस मंदिर का प्रांगण मे 4 अक्टूबर 2022 को शाम 4 बजे से विशाल महाप्रसाद के आयोजन मे कन्हान एवं आसपास के ग्रामों के श्रध्दालुजन बडी संख्या मे भाग लेकर नवरात्र महोत्सव का आनंद लेने की अपील की है.
5 अक्टूबर 2022 को दहन का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगा. इस महोत्सव मे बडी़ संख्या मे भाग लेने की अपील मंदिर कमेटी के आयोजक जनो ने की है.