Published On : Tue, Sep 27th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

साहोली रेतीघाट से 50 लाख की पोकलैंड मशीन जब्त

100 ब्रास रेती चोरी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई

नागपुर – पारशिवनी तहसील अंतर्गत साहोली रेती घाटों पर प्रतिबंध के बावजूद रेती का अवैध उत्खनन जारी है। राजस्व विभाग की एक टीम ने रविवार की दोपहर को कन्हान नदी से लगी साहोली घाट पर एक कार्रवाई में एक पोकलैंड मशीन को जब्त कर लिया। इस मशीन का इस्तेमाल रेत उत्खनन करने के लिए किया जाता था।

Gold Rate
Friday 28 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,400 /-
Gold 22 KT 79,400 /-
Silver / Kg 94,400 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

साहोली घाट पारशिवानी से दस किलोमीटर दूर है.घाट से रेती ढोने की सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीम ने रविवार दोपहर करीब ढाई बजे इस घाट का औचक निरीक्षण किया. उन्हें घाट में एक पोकलैंड मशीन मिली। निरिक्षण दल के पहुँचते ही घाट पर पोकलेन मशीन छोड़ कर चालक भाग गए, टीम ने मशीन को जब्त कर लिया।

सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक राहुल सोनवणे व उनके कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस बीच तहसीलदार प्रशांत सांगडे व पुलिस निरीक्षक राहुल सोनवणे व पुलिस विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर कन्हान नदी किनारे से अवैध रेती उत्खनन की. पोकलेन और 100 ब्रास रेती की अंदाजन कीमत 1.5 लाख रु. आंकी गई,जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

उक्त कार्यवाही में टाटा हिताची कंपनी की 50 लाख रुपये की जब्ती के साथ अज्ञात आरोपितों के खिलाफ राजस्व अधिनियम व भादवी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. राजस्व विभाग की टीम ने उस मशीन को साहोली घाट से जब्त कर अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement