Advertisement
नागपुर – विश्वसनीय सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वणी नार्थ क्षेत्र के घोन्सा खुली खदान में खुले आम पैसे लेकर कोयला बेचा जा रहा है.वेकोलि कांटा घर में तैनात कर्मी विलास वाघमारे ट्रक ड्राइवर को 10,000 टन कोयला 100 रुपए टन से बेच रहा है और उसके एवज में नगदी वसूली भी कर रहा है.
अब देखना यह है कि वणी नार्थ एरीया के महाप्रबंधक उक्त भ्रष्टाचार और काला बाजारी करने वालो पर क्या कार्रवाई करते हैं,इस धांधली में खदान के उप क्षेत्रीय प्रबंधक और खान प्रबंधक व सुरक्षा प्रभारी की मिलीभगत हैं.
उक्त धांधली की शिकायत CMD से करने पर तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार और अभी घोन्सा खदान में खान प्रबंधक बासुटकर ने सिर्फ वाघमारे की बदली वणी नार्थ क्षेत्र के घोन्सा खदान से जुनाड खदान में बदली कर दी है.