भगवा रंग फेम गायिका शहनाज के देवी गीतों पर भक्तगण झूम उठे
गोंदिया। भगवा रंग फेम मशहूर गायिका शहनाज अख्तर के द्वारा विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन गोंदिया के विजयनगर इलाके में 27 सितंबर मंगलवार की रात किया गया।
इस निशुल्क आयोजित कार्यक्रम में प्रख्यात गायिका शहनाज ने देवी गीतों की झड़ी लगाई तो माता रानी के जागरण में शामिल हुए 8000 से अधिक भक्तगण झूम उठे।
मौका था दुर्गा उत्सव समिति विजयनगर के भक्ति संगीत के आयोजन का , जहां हजारों भक्तों ने देर रात तक चले देवी जागरण का जमकर लुफ्त उठाया।
विजयनगर दुर्गा उत्सव समिति के तत्वधान में नवरात्रि के दूसरे दिन 27 सितंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तजन भगवा रंग , छुम छुम.. छाना नना , श्रीराम जानकी , जय अंबे जगदंबे मां तेरे दम पर है दुनिया , पंखिड़ा ओ पंखिड़ा जैसे भजनों पर झूमते रहे।
शहनाज़ के हर देवी भजन की प्रस्तुति पर ‘ जय माता दी ‘ के जयघोष से पूरा माहौल गुंजायमान हो उठा।
विशेष उल्लेखनीय है कि शहनाज अख्तर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं उनकी गायकी पूरे देश में सराही जाती है , उनकी उपस्थिति ही भक्ति का एहसास कराने लगती है। शहनाज अख्तर 8 वर्षों के बाद गोंदिया में मां भगवती का जागरण करने पहुंची थी ।
जब धर्म ही नहीं रहेगा तो संस्कृति कैसे रहेगी ?- शहनाज
सुरों के सरताज मशहूर भजन गायिका शहनाज ने इस अवसर पर कहा- नवरात्रि में भक्ति के लहर आ गई है और यह होना ही चाहिए। जब धर्म ही नहीं रहेगा तो संस्कृति कैसे रहेगी , भारत कैसे जाना जाएगा ? यह गोंदिया के लोगों का प्रेम और उनकी अटूट आस्था का परिणाम है कि दोबारा यहां आने का मुझे अवसर मिला और इसे मैं अपना सौभाग्य मानती हूं।
रवि आर्य