Advertisement
कामटी : माँ वैष्णवी रास गरबा द्वारा आयोजित बाल गरबा प्रतियोगिता में शिक्षक सहकारी माध्यमिक शाला के 40 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
मुख्य अतिथी अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक राजेश दवाडे व कार्यक्रम के अध्यक्ष मो शाहिद शरीफ़ चेयरमैन आरटिई एक्शन कमिटी इन के हाथों जीतने वाले बलको को पुरस्कार १ प्रीति डोमने २ निले वर्मा ३ रितु कड़वे व आठ अतिरिक्त पुरस्कार दिए गए।
अतिथियों का स्वागत नितिन काटकर,नवीन वर्मा तथा प्रतियोगिता को सफल बनाने में आर्यन तिवारी,दीपक महदुले,हेमी शर्मा,पुजा सालपेकर,रूपाली वर्मा,चंचल शर्मा ,स्वीटी हटें ,तुषार जोशी,मनीष यादव आदि ने कार्यक्रम सफल बनाया।