Published On : Wed, Oct 12th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: उद्धव के हाथ में घड़ी है और पंजे में मशाल – चंद्रशेखर बावनकुले

सरकार बनाने और चलाने के वक्त भी उद्धव जी ने ऐसा ही किया , स्टेरिंग सीट राष्ट्रवादी और कांग्रेस के हाथ में दे दी

गोंदिया। उद्धव ठाकरे खेमे को पार्टी सिंबल के तौर पर मशाल मिलने के बाद शिवसेना (उद्धव गुट ) की ओर से बयान आया कि जलती हुई मशाल यह संघर्ष का प्रतीक है और इस मशाल की अग्नि में बीजेपी जल जाएगी ?

Gold Rate
Friday 07 Feb. 2025
Gold 24 KT 84,900 /-
Gold 22 KT 79,000 /-
Silver / Kg 96,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस सवाल पर जवाब देते पत्र परिषद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवनकुले ने कहा- कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ो यात्रा में उद्धव ठाकरे गए हैं , इसका अर्थ है कि बीएमसी (मुंबई महानगरपालिका) से लेकर सभी चुनाव वे साथ लड़ेंगे और इसका मतलब यह है कि उद्धव के हाथ में घड़ी है और पंजे के साथ वे मशाल पकड़े है।

वीर सावरकर को जो लोग गलत बोलते हैं उन्हीं के विचारों और पद चिन्हों पर चलने के कारण उद्धव को मशाल मिली ।

सरकार बनाने और सरकार चलाने के वक्त भी उन्होंने ऐसा ही किया और स्टेरिंग सीट राष्ट्रवादी और कांग्रेस के हाथ में देकर 18 महीने सीएम दफ्तर नहीं गए और इस युति के कारण ही हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता और नेता उद्धव जी को छोड़कर चले गए हैं।
यह स्थिति आने वाली है कि हम दो- हमारे दो , रहने वाले हैं।

इसके बावजूद उद्धव जी शरद पवार और सोनिया के ट्रेप से बाहर नहीं निकल रहे इसीलिए मेरा मानना है कि उनकी पार्टी का पूरा कंट्रोल ही कांग्रेस और राष्ट्रवादी के हाथ में हैं।

सूर्य के सामने दीपक जैसी स्थिति है नाना पटोले की

नाना पटोले की राजनीति खत्म करने वाले अपने बयान पर सफाई देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बवनकुले ने कहा- व्यक्ति को अपनी क्षमता और औकात के हिसाब से ही बोलना चाहिए , उस दायरे से बाहर जाकर कुछ नेता नेगेटिव सेट करते हैं।

मोदी जी का नाम लेकर सुबह से लेकर रात तक मोदी जी पर शाब्दिक हमले करने वाले नाना पटोले को देखकर मुझे लगता है उन्हें लम्पी बीमारी हो गई है और गत 2 माह से नाना पटोले का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है जिससे उनमें लम्पी बीमारी जैसे लक्षण दिख रहे हैं इसलिए जनता आने वाले वक्त में नाना पटोले को आमदार के रूप में नहीं चुनेगी।

जिसे 150 देशों ने स्वीकारा है जिसने देश को 303 सांसद दिए हैं जो देश की सर्व सामान्य जनता के सेवा के लिए 24 घंटे हाजिर रहते है ऐसे सक्षम नेतृत्व वाले ऊर्जावान प्रधानमंत्री के खिलाफ उटपटांग बयान देना यह सही नहीं है।
हम लोग लोकशाही में सहनशीलता वाले व्यक्ति हैं इसलिए इसका जवाब आने वाले वक्त में साकोली विधानसभा क्षेत्र की जनता ही नाना पटोले को देगी।

जनता जिसको चाहेगी उसको ही टिकट मिलेगी

एक सवाल का जवाब देते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा- उनका भाजपा को समर्थन है यह अलग बात है लेकिन चाबी के विधायक का आज हमारी पार्टी में प्रवेश नहीं हुआ है जिस दिन ऐसी परिस्थिति बनेगी उस दिन सोचेंगे क्या करना है ?
नंबर दो – बीजेपी ने तय किया है कि किसी की सिफारिश पर टिकट तय हो यह नहीं होने वाला ? मतलब बीजेपी के अध्यक्ष ने बोला इसको टिकट दो वह नहीं होने वाला है ?
नेता और कार्यकर्ता क्या चाहते हैं इससे ज्यादा , जनता क्या चाहती है इस आधार पर भाजपा में टिकट तय होती है।

बता दें गोंदिया जिले का सर्वे शुरू है , हमने अच्छी टीम लगाई है केंद्र लेवल व राज्य लेवल की एक टीम काम कर रही है और जनता जिसको चाहेगी उसको ही टिकट मिलेगी , फिर चाहे नगरसेवक का चुनाव हो या विधानसभा का ?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा- कांग्रेस- राष्ट्रवादी और शिवसेना (उद्धव गुट ) अगर गठबंधन के साथ भी चुनावी मैदान में आते हैं तब भी हम इनका 5 1 प्रतिशत वोट के ताकत की लड़ाई लड़ेगे।

महाराष्ट्र में शिंदे (बालासाहेब शिवसेना) व भाजपा मिलकर नगर पालिका, पंचायत समिति, जिला परिषद ,विधानसभा , लोकसभा सभी चुनाव गठबंधन करके लड़ेगी और महाराष्ट्र प्रदेश में लोकसभा में 45 प्लस तथा विधानसभा में 200 से अधिक सीटें 2024 में गठबंधन के साथ जीतने हेतु हमने संगठन स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है और इसी सिलसिले में इस संवाद यात्रा को हम पूर्ण रुप से यशस्वी बनाने में लगे हैं।

सुबह 9:00 बजे से रात 11:00 बजे तक एक जिले में संवाद यात्रा पूरी की जाएगी जिसके तहत विभिन्न भेंट कार्यक्रम भी रखे गए हैं।
बुधवार 12 अक्टूबर को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोंदिया भंडारा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील मेंढे , विधान परिषद सदस्य परिणय फुके , बीजेपी जिला अध्यक्ष केशवराव मानकर सहित जिले के सभी विधायक, पूर्व विधायक , जिला परिषद अध्यक्ष व भाजपा नेता उपस्थित थे।

रवि आर्य

Advertisement