Published On : Thu, Oct 13th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

भंडारा: 13 लोगों का शिकार करने वाला ‘ नरभक्षी ‘ बाघ पिंजरे में कैद

Advertisement

रणनीति तैयार कर वन विभाग के 2 टीमें कर रही थी बाघ का पीछा , मिली सफलता

भंडारा। गडचिरोली ,भंडारा , चंद्रपुर जिले के बफर जोन से लगे वनपरिक्षेत्र में आतंक और दहशत का पर्याय बने ‘ सिटी वन ‘ बाघ को आखिरकार बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसे वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लेने में सफलता अर्जित की है।

Today’s Rate
Monday 04 Nov. 2024
Gold 24 KT 78,900 /-
Gold 22 KT 73,400 /-
Silver / Kg 95,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गुरुवार 13 अक्टूबर की सुबह वन विभाग टीम ने नरभक्षी बाघ को आखिरकार पकड़ लिया है।
जंगल में स्थाई ठिकाना नहीं मिलने के कारण वह बार-बार जंगल से निकलकर शिकार की तलाश में वह रिहायशी इलाके को और बढ़ रहा था

Advertisement

बता दें कि इस नरभक्षी बाघ ने गढ़चिरौली जिले में 6, चंद्रपुर जिले में 3 और भंडारा जिले में 4 लोगों पर हमला करते हुए उन्हें मार दिया था ।
इस नरभक्षी बाघ के लगातार हमलों में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है जिसके चलते दहशत के साए में जी रहे ग्रामीण वन विभाग अधिकारियों से निजात दिलाने की गुहार लगा रहे थे लिहाज़ा वन विभाग अधिकारियों के नेतृत्व में 2 टीमों ने काम करना शुरू किया और संभावित वन परिक्षेत्र में कैमरा ट्रैप की संख्या बढ़ाई गई तथा निगरानी रखी जा रही थी।

इस बाघ ने गढ़चिरौली जिले की वड़सा ( देसाईगंज ) के वड़ूमाता जंगल वन परिक्षेत्र में एक गाय का 2 दिन पूर्व शिकार करते उसे मार दिया था
जिसपर वन विभाग अधिकारियों को यह खात्री थी कि बाघ शिकार का मांस खाने पुनः लौटेगा।

जिसे पकड़ने की योजना बनाई गई और ताड़ोबा से बुलाई गई स्पेशल टीम के निशानेबाजों ने बाघ पर नजर रखी तथा बाघ के लिए शिकार हेतु एक दूसरी गाय भी रखी गई।

आखिरकार सिटी वन नरभक्षी बाघ वन अधिकारियों के लगाए गए ट्रैप में फंस गया जैसे ही बाघ शिकार की ओर जाता दिखाई दिया शार्प शूटर टीम के जवान ने उस पर डार्ट ( बेहोशी का इंजेक्शन ) दाग दिया , इंजेक्शन लगते हैं कुछ देर में बाघ बेसुध हो गया जिस पर उसे पिंजरे में कैद कर लिया गया और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

बाघ के पकड़े जाने की सूचना के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

रवि आर्य