सिविल लाइन में दीपोत्सव पर अद्भुत रंगोली कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ
गोंदिया: रंगोली वह कला का गुण है जिसके माध्यम से कलाकार अपनी आर्ट के जरिए संदेश देने का प्रयास करते हैं। सिविल लाइन की रंगोली पूरे शहर में प्रसिद्ध है क्योंकि रंगोली आर्टिस्टों की यहां भरमार है इसलिए शहर भर के लोग सिविल लाइन में रंगोली के दर्शन करने हेतु पधारते हैं ।
यहां के कलाकारों ने वर्ष 1990 से 2022 तक का सफर तय करते हुए रंगोली प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर अनोखा संदेश देने का प्रयास किया है।
इस बार भी विविध प्रकार की रंगोली का सुंदर आयोजन यहां देखने को मिला जिसमें सामाजिक संदेश के साथ साथ कोरोना से दिवंगत हुई आत्माओं को श्रद्धांजलि भी दी गई। 2 वर्षों के अंतराल के बाद इस बार रंगोली एग्जीबिशन को देखने के लिए खासी भीड़ उमड़ी ।
मौका था ड्रीमलेस युवाओं की टीम द्वारा आयोजित की गई रंगोली प्रदर्शनी का जहां सिविल लाइन परिवार के युवा तथा युवतियों ने इस स्पर्धा में हिस्सा लेकर रंगोली के माध्यम से अपनी आर्ट का हुनर दिखाया।
इस अनोखे रंगोली एग्जीबिशन के लिए सिविल लाइन हनुमान चौक से लेकर पूरे परिसर को रोशनाई से सजाया गया था साथ ही बेहतरीन डेकोरेशन और आकर्षक रंगोली प्रतियोगिता के दर्शनों हेतु बैरिकेट्स की व्यवस्था भी की गई थी जिसे दर्शकों का भी भरपूर प्रोत्साहन मिला।
दीपावली के शुभ अवसर पर 3 दिनों तक सिविल लाइन क्षेत्र में रौनक बरकरार रही और कलाकारों द्वारा उकेरी गई आकर्षक रंगोली की तारीफ करते हुए लोगों ने उनके मेहनत को सराहा।
इस अवसर पर लोग आकर्षक रंगोली के साथ सेल्फी लेते नज़र आए तो हर मोबाइल के कैमरे से फ्लैश चमकते नज़र आया।
कुल मिलाकर सिविल लाइन में रंगोली की रौनक देखते ही बनती थी और ऐसे रंगोली स्पर्धा के आयोजन आगे भी होते रहेंगे इस बात का भरोसा आयोजकों द्वारा दिया गया।
रवि आर्य