नागपुर: लोहमार्ग पुलिस ने नागपुर और मुंबई के बीच चलने वाली विदर्भ एक्सप्रेस के समय भीड़ में चोरी करने वाली महिलाओं की गैंग को धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में ललिता कैलाश लोंढे (40), आशा जय नाडे (45), लीला पराण मानकर (45) और मधु अमर आडे (25) हैं। सभी रामटेकेनगर, रामेश्वरी निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार, करीब 5 दिन पहले इस ट्रेन में एक महिला का पर्स चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। चोरों की तलाश के छिए जीआरपी टीम ने स्वयं ही विदर्भ एक्सप्रेस के समय निगरानी की योजना बनाई। इसी दौरान उक्त चारों महिलाएं विदर्भ एक्सप्रेस के आने पर जनरल कोच में यात्रियों के सामान चोरी करने का प्रयास करती नजर आई।
उन्हें तुरंत हिरासत में लेकर टिकट पूछा गया। वे टिकट नहीं दिखा सकी। उनके पास किसी अन्य व्यक्ति का एक पर्स मिला। उसमें 800 रुपये थे। पर्स के बारे में चारों संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। कुछ देर की पूछताछ में चारों ने चोरी की कबूली दी। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
यह कार्रवाई वैशाली शिंदे, उपविभागीय अधिकारी हेमंत शिंदे के मार्गदर्शन में पीआई मनीषा काशिद के नेतृत्व में एपीआई प्रवीण भिमटे, एएसआई सुरेश राचलवार, नामदेव सहारे, श्रीकांत धोटे, प्रशांत उजवणे, राजेश पाली, रोशन अली, विजय मसराम, अंकिता शहाणे आदि द्वारा पूरी की गई।