Advertisement
नागपुर: जिले के 13 तालुकाओं में 236 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए अब तक 46 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं और यदि वर्ग की बात करें तो सर्वाधिक ओपन वर्ग में 19 और महिला वर्ग में 20 आवेदन पत्र दाखिल किए गए हैं। इसमें अनुसूचित जाति वर्ग-2 एवं महिला-1, अन्य पिछड़ा वर्ग-4, इस तरह कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
विविध तालुकाओं में सरपंचों की संख्या और दाखिल किए गए नामांकन पत्र की स्थिति कुछ इस प्रकार है: काटोल (27) 2, नरखेड (22) 4, सावनेर (36) 2, कलमेश्वर (23) 1, रामटेक (8) 1, पारशिवाणी (21) 6, मौदा (25) 19, कामठी (27) 2, उमरेड (7) 4, भिवापुर (10) 2, कुही (4) शून्य, नागपुर (ग्रामीण) (19) 2 व हिंगना (7) 1। इस तरह कुल मिलकर 236 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए 46 नामांकन पत्र प्राप्त किए गए हैं।