समता पर्व का समापन
नागपुर: आज के तकनीकी युग में भी बाबासाहेब अंबेडकर के विचार आज भी प्रेरणादायी और अनुकरणीय हैं। जिला परिषद सीईओ सौम्या शर्मा ने मंगलवार को अपील की कि हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलने और आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए।
26 नवंबर से चल रहे समता पर्व का समापन कार्यक्रम आज डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर सभागार दीक्षाभूमि परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नागपुर खंडपीठ के सूचना आयुक्त राहुल पाण्डेय, जिप अध्यक्ष मुक्ता कोकडे, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल किशोर फुटाने, जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन अधिकारी सचिन कलंत्रे, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशोर भोयर, क्षेत्रीय उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड, सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे उपस्थित थे।
बाबा साहब को संविधान का निर्माता कहा जाता है। संविधान आधारित शासन चल रहा है। आजादी के बाद की अवधि में, सरकार के पास वंचितों के लिए विभिन्न योजनाएं हैं। उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। श्रीमती शर्मा ने आगे कहा कि जिला परिषद के माध्यम से आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
26 नवंबर से चल रहे समता पर्व में क्षेत्रीय उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़ के मार्गदर्शन में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रक्तदान से लेकर कार्यशालाओं, योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर योजनाओं के फलीभूत होने तक की समीक्षा इस दौरान की गई। संविधान पर आधारित कार्यशाला, रमन विज्ञान केंद्र का दौरा, जिले में तीसरे पक्ष का स्वास्थ्य परीक्षण, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों में श्रमदान कार्यक्रम, सरकारी आवासीय विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, वक्तृत्व प्रतियोगिता, कर्मचारियों के लिए ट्रेस प्रबंधन, सफाई कर्मियों का गांव भ्रमण आदि का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर नागपुर खंडपीठ के सूचना आयुक्त राहुल पाण्डेय, जिप अध्यक्ष मुक्ता कोकड़े, जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल किशोर फुताने, जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन अधिकारी सचिन कलंत्रे ने भी विचार व्यक्त किये. क्षेत्रीय उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़ ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
करियर गाइड डॉ. वंदना गाडे द्वारा करियर के प्रति उत्सुक विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने करियर के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ-साथ विभाग के अंतर्गत शासकीय छात्रावासों, समाजसेवी महाविद्यालयों, आश्रम शालाओं के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी जयश्री धरवाल ने किया।
रक्तदान शिविर में उत्साह का माहौल
समता पर्व कार्यक्रम के तहत महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक दीक्षाभूमि परिसर के यात्री निवास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग के तहत नागपुर जिले के नागरिकों के साथ-साथ नागपुर जिले के सभी कार्यालयों, निगम के अधिकारियों, जिले के कर्मचारियों, रक्तदाताओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर में भाग लिया।