Published On : Wed, Dec 14th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

आयकर विभाग के 9 कर्मचारी गिरफ्तार

Advertisement

फर्जी भर्ती में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

नागपुर: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की परीक्षा में डमी उम्मीदवारों के जरिए आयकर विभाग में भती हुए 9 कर्मचारियो को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की नागपुर ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. गोपनीय जानकारी के आधार पर सौबीआई ने प्रकरण की जांच की और फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. उनके खिलाफ आपराधिक षडयंत्र, फर्जी दस्तावेज बनाने और धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पकडे गए आरोपियों में स्टेनोग्राफर रिंकी यादव, अनिल कुमार, राहुल कुमार, अभय कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार और मनीष कुमार का समावेश है.

Today’s Rate
Thursday 03 Oct. 2024
Gold 24 KT 76,100 /-
Gold 22 KT 70,800 /-
Silver / Kg 92,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सभी पर नागपुर के आयकर विभाग में विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई थी. मार्च 2018 में सीबीआई को एक शिकायत मिली थी, जिसमें वर्ष 2012 से 2014 बी के बीच हुई चयन सेवा आयोग की परीक्षा में डमी उम्मीदवारों को बैठाकर परीक्षा देकर आयकर विभाग में नौकरी पाने का आरोप लगाया गया था. सीबीआई को 12 कर्मचारियों के नाम मिले थे. सीबीआई ने प्रकरण की जांच शुरू की. स्टाफ सिलेक्शन कमिशन से सभी 12 उम्मीदवारों के पेपर मांगे गए.

Advertisement

उनके हस्ताक्षर, लेखनी और थंब इंप्रेशन लिए गए. फौरॅसिक जांच में यह साफ हो गया कि 12 में से 9 कर्मचारियों की जगह पर परीक्षा देने कोई डमी उम्मीदवार बैठा था. सोमवार को सीबीआई नागपुर के डीआईजी सलीम खान के मार्गदर्शन में मामले की जांच कर रहे डीवायएसपी संदीप चोगले और उनकी टीम ने सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. न्यायालय ने सभी आरोपियों को 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए है.