नागपुर: सिटी सर्वे कार्यालय में महिला अधिकारी से विवाद करने वाले के खिलाफ सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी बेलतरोडी निवासी विजय मते है. सिटी सर्वे कार्यालय में किसी उईके नामक व्यक्ति से सरकारी काम के लिए आवेदन किया था. उईके के साथ मते सिटी सर्वे कार्यालय में अक्सर आते थे. बुधवार दोपहर 4.30 बजे वह पून: सिविल लाइंस स्थित सिटी सर्वे कार्यालय आए. काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए शोर-शराबा मचाने लगे.
मते फेसबुक लाईव करके उन्हें धमकाने लगे. सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने लगे. इस घटना के बाद कार्यालय में कुछ समय के लिए तनाव निर्माण हो गया.
महिला अधिकारी ने सदर पुलिस को इस घटना की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मते को थाने ले आई महिला अधिकारी की शिकायत पर सदर पुलिस ने मते के खिलाफ बदनाम करने तथा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.