नागपुर: सदर के जापानी गार्डन चौक पर बेकाबू कार चालक ने बाईक सवार दो युवकों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हादसे के बाद कार चालक बाईक को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। जख्मी युवकों में सुरेंद्रगढ़ निवासी विशाल अशोक मेश्राम (23) तथा सुरेश मंगेश बोरकर (18) का समावेश है।
दोनों युवक मंगलवार रात 11 बजे डब्ल्यूसीएल मार्ग से बाईक पर सवार होकर सदर की दिशा में जा रहे थे। क्रेटा (क्र. एम.एच.40/ए.आर.8422) का चालक राज भवन से लेडिज क्लब चौक की दिशा में जा रहा था। क्रेटा की गति काफी तेज थी। उसने बाईक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों बाईक से उछलकर गिर पड़े।
बताया जाता है कि क्रेटा काफी दूर तक बाईक को घीसटते हुए ले गई। हादसे का पता चलने पर सदर तथा अंबाझरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कार चालक के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।