नागपुर: मोबाइल फोन पर जोर-जोर से चिल्लाने पर बाप बेटे ने मिलकर एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा। घटना गिट्टीखदान थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। घायल की पहचान जुना काटोल नाका स्थित हनुमान मंदिर के निकटवर्ती परिसर के निवासी मोनू उर्फ प्रकाश जयराम चव्हाण (41) के रूप में हुई है।
मोनू पास के ठाकुर पानठेले पर खड़ा था। मोहल्ले में रहने वाला आरोपी गुरुप्रसाद रामचरित शुक्ला (38) मोनू को मोबाइल पर जोर-जोर से बात करता देख तंग आकर उसे गालियां देने लगा।
जब मोनू ने समझाने की कोशिश की तो गुरुप्रसाद ने लकड़ी के डंडे से उसके सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गुरुप्रसाद के पिता ने भी उसे घुसे मारकर गाली गलौज की। इस मामले में मोनू द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।