नागपुर: शीतकालीन सत्र के अवसर पर नागपुर जिला सूचना कार्यालय द्वारा विधान भवन क्षेत्र में सरकार के मुखपत्र ‘लोकराज्य’ पत्रिका का स्टॉल लगाया गया है। इस स्टॉल का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष एड राहुल नार्वेकर ने किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राजेंद्र भागवत, सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशक डॉ. राहुल तिड़के, उप निदेशक (प्रेस) दयानंद कांबले, वि.स. पागे संसदीय प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक नीलेश मदाने, जिला सूचना अधिकारी प्रवीण टाके आदि उपस्थित थे।
‘लोकराज्य’ पत्रिका महाराष्ट्र सरकार का मुखपत्र है। यह सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय द्वारा प्रकाशित की जाती है और इस पत्रिका ने लगभग सात दशकों की एक सफल परंपरा का आनंद लिया है। यह पत्रिका राज्य के गठन की मुखर साक्षी रही है। महत्वपूर्ण घटनाक्रम, कैबिनेट के फैसले, विभिन्न क्षेत्रों की जानकारियों का खजाना लोकराज है।
विश्वसनीय जानकारी इस पत्रिका को सामान्य पाठकों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों के लिए भी उपयोगी बनाती है। 1964 के बाद के दुर्लभ अंक स्टॉल पर रखे गए हैं। यहां देखने के लिए कई विशेष अंक भी उपलब्ध हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने और इस मुद्दे को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए ‘लोकराज्य’ स्टॉल लगाया गया है।