नागपुर। जिला स्तर पर आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान, जन उन्मुखीकरण प्रशासन, सरकारी कार्यों में पारदर्शिता एवं गतिशीलता लाने, लंबित समस्याओं का निराकरण, ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को सरकारी एवं प्रशासनिक मामलों में तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष स्थापित किया गया है।
नागरिकों को इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आवाहन जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर ने किया है। राज्य के सभी आम नागरिकों के दैनिक प्रश्न, शासन स्तर के कार्य, आवेदन पत्र, ज्ञापन यदि इस सचिवालय के ज़रिए प्राप्त हो तो इस संदर्भ में मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष, मंत्रालय, मुंबई में उसे फॉरवर्ड कर क्षेत्रीय स्तर के शासन तंत्र एवं संबंधित अधिकारी को उचित कार्रवाई हेतु भिजवाया जाएगा। विभागीय स्तर पर भी अधिक जन उन्मुखीकरण एवं प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गतिशीलता लाने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय सक्रीय है।
इसी तर्ज पर जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री सचिवालय प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है तथा प्रकोष्ठ के लिए एक रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर को विशेष कर्तव्य अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।