नागपुर। शिव सेना ( ठाकरे ) के विधायक द्वारा एक पीएसआई को चांटा मारने की खबर से मंगलवार रात को सिविल लाइंस स्थित रवि भवन एवं निकटवर्ती परिसर में खलबली मच गई। देर रात तक सदर पुलिस और उसके अधिकारी गण घटना की पुष्टि करने से बचते रहे।
बताया जाता है कि रात के करीब 7.30 बजे रवि भवन परिसर में शिव सेना ( ठाकरे ) के एक विधायक की किसी बात को लेकर एक पुलिसकर्मी से कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान ही विधायक ने पीएसआई को चांटा जड़ दिया। इसी दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामला तूल पकड़ने की आशंका को देखते हुए आरोपी विधायक वहां से रवाना हो गया। बताया जाता है कि चांटा खाने वाले पीएसआई के प्रभारी अधिकारी ने घटना की जानकारी अन्य अधिकारियों को दी जिसके बाद विधायक द्वारा पुलिसकर्मी को चांटा मारने की ख़बर स्थानीय परिसर एवं शहर में तेजी से फैल गई।
सूत्रों के अनुसार आरोपी विधायक का चुनावी क्षेत्र अकोला है और वह बालसाहेबांची शिवसेना पार्टी से है। इस घटना के पश्चात सदर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 353 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में लगातार संपर्क करने पर भी सदर पुलिस के अधिकारी गण घटनाक्रम एवं मामले में पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदम की सटीक जानकारी देने से बचते रहे। अनुमान लगाया जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार तथा राजनीतिक दबाव के चलते स्थानीय पुलिसकर्मी आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने से हिचकिचा रहे हैं।
.. रविकांत कांबले