विधायक नितिन देशमुख पर मामला दर्ज
नागपुर। सदर पुलिस ने मंगलवार को अकोला जिले के बालापुर चुनावी क्षेत्र से बालासाहेबांची शिवसेना विधायक नितिन देशमुख के खिलाफ पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
मंगलवार रात को सिविल लाइंस स्थित रवि भवन के मुख्य द्वार के बाहर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक सखाराम कांबले से आरोपी की बहस हुई। इसके बाद विधायक देशमुख ने पीएसआई कांबले को थप्पड़ मार दिया।
देशमुख और उनके समर्थकों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 353, 186, 448, 294, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है और जांच प्रक्रिया जारी है।
देखे वीडियो