Published On : Tue, Jan 3rd, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: महाकाल की महाआरती से नववर्ष का आगाज़ , खुशहाली की कामना की

Advertisement


61 विवाहित जोड़ों ने उतारी महाआरती, असंख्य भक्तों की उमड़ी भीड़

गोंदिया। भक्त अपने नए साल की शुरुआत देवालयों में देव आराधना से करते हैं। महाकाल के विभिन्न पूजाओं में भस्म आरती और महा आरती का अपना महत्व है , इसी को लेकर श्री महाकाल सेवा समिति व श्री महाकाल महिला समिति के तत्वधान में रविवार 1 जनवरी 2023 के पूर्व संध्या पर रेलवे तालाब के किनारे टेकरी पर बने हनुमान मंदिर परिसर में सामूहिक महा आरती का आयोजन किया गया।

भस्म आरती भगवान शिव को जगाने के लिए की जाती है लिहाज़ा बाबा महाकाल के विधि विधान अभिषेक पूजन में 61 विवाहित जोड़ों ने हिस्सा लेकर महाआरती उतारी तथा नव वर्ष की मंगल कामना की।

Today’s Rate
Wednesday 06 Nov. 2024
Gold 24 KT 79,000 /-
Gold 22 KT 73,500 /-
Silver / Kg 94,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर मोक्षधाम सेवा समिति , श्री राम सत्संग मंडल ,गायत्री मंडल , नर्मदा भजन मंडल , अमर शहीद हेमू कॉलोनी समिति , बढ़ते कदम सिंधु सेवा समिति , घाट वाले हनुमान मंदिर सेवा समिति कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने महाआरती में हिस्सा लेकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद लोकेश (कल्लू ) यादव ने जानकारी देते कहा- यह महाआरती का आयोजन हर वर्ष नए साल 1 जनवरी की पूर्व संध्या पर उत्साह उमंग और उल्लास के साथ किया जाएगा।

हर कोई भगवान महाकाल के दर्शन कर अभिभूत नज़र आया

भगवान महाकाल के भक्तों ने टेकरी घाट वाले हनुमान मंदिर परिसर में हाजिरी लगाई तथा बाबा महाकाल के चरणों का आशीर्वाद प्राप्त किया और नया साल मंगलमय हो , सुख शांति समृद्धि बनी रहे तद्हेतु प्रार्थना की।

हर कोई भगवान महाकाल के दर्शन कर अभिभूत नजर आ रहा था।
महाकाल की भस्म आरती के भव्य आयोजन को देखते हुए मंदिर परिसर में विशेष साज-सज्जा की गई थी इस दौरान श्रद्धालुओं ने बम बम भोले , हर हर महादेव की जयकारे लगाए तथा धार्मिक गीतों और डीजे की धुनों पर नाच गाकर खुशी का इजहार किया।

भक्ति भाव में लीन हुए श्रद्धालु , सुख शांति की प्रार्थना की

विशेष उल्लेखनीय के विनाशकारी प्रभावों को शांत व नियंत्रित कर सकारात्मक प्रभावों की वृद्धि करने हेतु महाकाल मंगलनाथ की महा आरती की जाती है।

पंडित संदीप कुमार पांडे ने विधिवत तरीके से महाआरती , गणेशजी की आरती , हनुमान जी की आरती का मंत्रोचार और गुणगान किया।
1 जनवरी को आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में 2,000 से अधिक श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकेश कल्लू यादव, पंकज यादव , देवेश मिश्रा , महेश लालवानी , महेश हसीजा, नरेश लालवानी, बंटी मिश्रा , आशीष कुंदनानी ,भीकम सिंह यादव, पंकज यादव,संतोष यादव , बंटी मिश्रा, राजेश कनौजिया, आदेश शर्मा ,विजय अग्रवाल,विशाल साहू ,पंकज मिश्रा,गुलशन यादव, बाबू यादव,गोपाल शर्मा , अमित यादव,ज्वाला तुरकर, मुकेश पाचे,ज्ञानी फरकुंडे ,दीपक सिक्का, योगेश खत्री ,विनय चोरसिया ,राजु कनौजीया,लक्की यादव,निखिल बरबटे, संजू सिंह तथा जय श्री महाकाल महिला सेवा समिति की स्वाति यादव,भूमि वतवानी,नीलम यादव,रिंकी यादव, प्रीति यादव,कीर्ति आहूजा, ललिता यादव , पूजा सेठ , संध्या यादव, रिचा यादव, मोनिका कन्नौजिया, चम्पा कन्नौजिया,मोनिका गौतम, राजश्री गौतम, रानी तिवारी,मनीषा नागपुरे,मनाली मुरकुटे,निकिता अरखेल, शारदा मन्नू यादव आदि गणमान्यों ने हिस्सा लिया।

रवि आर्य

Advertisement