गोंदिया। हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में नागपुर से भुवनेश्वर के लिए 11 जनवरी को यात्रा कर रही महिला का रुपयों भरा पर्स उड़ा कर भागने वाले कुख्यात चोर को रेलवे पुलिस ने वारदात के 6 दिनों बाद आज 18 जनवरी बुधवार तड़के गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है तथा उसके पास से पर्स , रुपए और दो मोबाइल बरामद किए हैं।
वाक्या कुछ यूं है कि….
11 जनवरी 2023 को हमसफर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या क्रमांक 20917 ) के एसी कोच की 3 सीटों पर फरियादी नेहिल प्रदीप मालवीय अपने परिवार के साथ नागपुर से भुवनेश्वर के लिए यात्रा कर रहे थे। इस दौरान फरियादी के माताजी ने अपना पर्स सिर के पास रखा और सो गई। सुबह तकरीबन 5:00 से 5:15 के दौरान गोंदिया आउटर सिग्नल पर ट्रेन की गति भी काफी कम थी और ट्रेन धीरे-धीरे रेंगते चल रही थी तभी युवक एसी बोगी में दाखिल हुआ और पर्स उड़ा कर चलती ट्रेन से नीचे उतर गया।
लेडिज़ पर्स में 51 हजार नकदी सहित Realme और POCO ब्रांड के 2 स्मार्टफोन मोबाइल थे जो अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिए गए।
इस संबंध में उक्त यात्री द्वारा 14 जनवरी को जीआरपी थाने में एफआईआर दिए जाने के बाद भादवी 379 के तहत मामला दर्ज करते चोर की गिरफ्तारी हेतु आरपीएफ पोस्ट प्रभारी गोंदिया वी.के तिवारी को निर्देशित किया गया।
चलती ट्रेन में चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पकड़ने हेतु रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त टीम गठित की गई जिसमें टास्क टीम नागपुर के अफसर व जवानों को सम्मिलित किया गया तथा घटनास्थल व उसके आसपास नियमित रूप से एम्बुश वॉच हेतु उक्त बल सदस्य तैनात किए गए व सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया।
इसी बीच 17 तथा 18 जनवरी बुधवार के मध्य रात्रि जय उर्फ दद्दू ( 24 , निवासी सिंगल टोली , अंबेडकर वार्ड गोंदिया ) को हिरासत में लेते इस कुख्यात चोर से पूछताछ की गई तथा चोर के पास से महिला यात्री के चुराए गए पर्स व दो मोबाइल को बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया तथा आगे की कार्रवाई हेतु जीआरपी गोंदिया थाने के सुपुर्द किया गया।
आरोपी पर पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक 07 / 23 की धारा 379 को संलग्न करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। रेलवे पुलिस की मानें तो आरोपी से अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।
रवि आर्य