Published On : Sat, Jan 21st, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

भाजपा पैनलिस्ट सदस्यों में दटके, मेश्राम,गोस्वामी सहित 5; बावनकुले ने की मीडिया सेल की घोषण

Advertisement

भाजपा मीडिया सेल के पदाधिकारि यों के नामों की घोषणा की जिसमें नवनाथ बन को मीडिया प्रमुख बना या गया है.केशव उपाध्ये मुख्य प्रवक्ता , विश्वास पाठक व अजित चव्हाण सहमुख्यप्रवक्ता बनाए गए.

साथ ही 9 अन्य प्रवक्ताओं के साथ ही 31 पैनलिस्ट राज्य भर में नियुक्त कि ये गए हैं.

Gold Rate
Friday 17 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,500 /-
Gold 22 KT 73,900 /-
Silver / Kg 91,400 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नागपुर से पैनलिस्ट सदस्यों में 5 कार्यकर्ताओं का समावेश किया गया है जिसमें शहर अध्यक्ष व विधायक प्रवीण दटके, धर्मपाल मेश्राम, मिलिंद लिंकानडे, शिवानी दानी और चंदन गोस्वामी का समावेश है. अपनी नि युक्ति यों पर सभी ने बावनकुले का आभार व्यक्त कि या है.

Advertisement