Published On : Mon, Mar 20th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: विघ्न हरे मंगल करे : घर-घर विराजे , भगवान झूलेलालजी

हर-हर झूलण- घर-घर झूलण मुहिम रंग लाई , दीप जलाकर श्रद्धालु कर रहे आरती अरदास
Advertisement

गोंदिया: 5 दिवसीय चेट्रीचंड महोत्सव का शुभारंभ रविवार 19 मार्च से हो चुका है। सनातन संस्कृति के अनुरूप तथा गणेश पर्व की तर्ज पर हर-हर झूलण , घर-घर झूलण महिम रंग लाई और सिंधी समाज बंधुओं ने श्रद्धा और उमंग के साथ इष्ट देव भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा इस वर्ष भी घर-घर पूजन हेतु स्थापित की हैं। मूर्ति स्थापना का मकसद वरुण देवता के प्रति सेवा भाव को बढ़ावा देना तथा सिंधी समाज को संगठित करने एवं नई युवा पीढ़ी को सिंधु संस्कृति सभ्यता और रीति-रिवाजों से अवगत कराना है।

विशेष उल्लेखनीय की सिंधी जनरल पंचायत व क्षेत्रीय पंचायतों के नेतृत्व में झूलेलाल जयंती महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है ,
इसी कड़ी में बाबा गुरदास सेवा समिति तथा झूलेलाल धाम द्वारा 1,000 से अधिक मिट्टी की मूर्तियों का निर्माण कराया गया सेवादार मनीष वाधवानी ने नागपुर टुडे को जानकारी देते बताया गोंदिया शहर के अलावा आसपास के शहरों में भी इष्टदेव झूलेलाल जी की प्रतिमा स्थापना व पूजन हेतु भेजी गई है।

Advertisement
Wenesday Rate
Saturday 28 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,600/-
Gold 22 KT 71,200/-
Silver / Kg 82,200/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आयोजन का मुख्य उद्देश्य सिंधु संस्कृति व सनातन धर्म का प्रचार तथा युवा पीढ़ी को समाज के तीज त्यौहार और पर्व से जोड़ना तथा सामाजिक एकता स्थापित करना है । घर घर पूजन हेतु 1000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीयन कराया। गोंदिया शहर में पूजन हेतु 650 से अधिक प्रतिमाएं लाल कपड़ा , नारियल ,पखर , जनेऊ , आरती पुस्तिका व प्रसाद के साथ प्रदान की गई है , उसी प्रकार बालाघाट 122 , भंडारा 90 , तिरोड़ा 72 , छिंदवाड़ा 51 तथा नैनपुर 31 प्रतिमाएं पूजा सामग्री के साथ भेजी गई है।

बैंड बाजों के साथ निकली शोभायात्रा , आतिशबाजी के साथ प्रतिमा स्थापित

बाबा गुरमुखदास सेवा समिति द्वारा स्थानीय संत कंवरराम मैदान से सिंधी कॉलोनी के शंकर चौक हेतु रविवार 19 मार्च को इष्ट देव झूलेलाल जी की विशाल प्रतिमा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा कंवरराम मैदान से भवानी चौक , झूलेलाल द्वार , श्री सचखंड दरबार होते हुए शंकर चौक पहुंची। इस मौके पर प्रमुख चौराहों पर डांडिया तथा आतिशबाजी कर श्रद्धालुओं ने उमंग और उत्साह दिखाया।

5 फीट ऊंची प्रतिमा का विधिवत पूजन अभिषेक पंडित विक्की महाराज द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर समाजसेवी नारायण चंदवानी, साजनदास वाधवानी , जींयंदराम आयलानी, रमेशलाल तनवानी , महात्मा किशन तोलानी , पूर्व पार्षद लोकेश कल्लू यादव , मनीष वाधवानी , आनंदराम खटवानी , महेश हसीजा , नरेश लालवानी , किशोर तलरेजा , सुनील पृथ्यानी , मनोहर आसवानी, आशीष कुंदनानी श्रीचंद डोडानी , किशोर नागदेव , चेतन जोतवानी, आशीष ठकरानी , अमित थदानी , कमल लालवानी , अनिल हसीजा , श्याम लालवानी , शंकर मोटवानी, राजेश पंजाबी सहित सैकड़ों पुरुष और महिला श्रद्धालु उपस्थित थे।

19 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाले इस पांच दिवसीय महोत्सव दौरान प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे तथा शाम 7:00 बजे आरती अरदास की जाएगी।
शंकर चौक की प्रतिमा चेट्रचंड् के भव्य जुलूस में शामिल होगी जिसका विधिवत विसर्जन अखंड ज्योति विसर्जन कार्यक्रम के साथ किया जाएगा तथा घरों में स्थापित की गई प्रतिमाओं का विसर्जन घरों में ही किया जाएगा तथा ‌इसकी पवित्र मिट्टी का इस्तेमाल तुलसी के पौधों में होगा।

चेट्रीचंड्र महोत्सव कार्यक्रम के सफलतार्थ पूज्य सिंधी जनरल पंचायत , क्षेत्रीय पंचायतें व सिंधी समाज के विभिन्न सेवाभावी संस्थाएं प्रयासरत हैं।

रवि आर्य

Advertisement