नागपुर: श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार सुबह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रामनगर स्थित राम मंदिर का दौरा किया। उन्होंने भगवान राम की पूजा की। उन्होंने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं को भी शुभकामनाएं दी। ढोल नगाड़ों की आवाज के साथ मंदिर परिसर भगवान राम के जयकारे से गूँजता रहा। इस अवसर पर विधायक प्रवीन दटके व श्रीराम मंदिर समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।