नागपुर: सामाजिक न्याय पर्व का उद्देश्य वंचित एवं कमजोर वर्गों को न्याय दिलाना तथा उन तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना, जिले में मीडिया सेंटर की स्थापना की जाए, इस आशय की अपील प्रशांत नारनवारे ने शनिवार को नागपुर में की। डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग 1 अप्रैल से 1 मई 2023 तक सामाजिक न्याय महोत्सव मना रहा है।
इसके तहत आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, स्वास्थ्य शिविर, ई-मजदूर कार्ड, संजय गांधी निराधार योजना, तृतीय पक्ष पहचान पत्र तृतीय पक्ष को देने के लिए शनिवार को समाज कल्याण कार्यालय में शिविर लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन डॉ. नारनवरे द्वारा किया गया। वे उस अवसर पर बोल रहे थे।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. विपिन ईटनकर, समाज कल्याण विभाग के क्षेत्रीय उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़, सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे, जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के अध्यक्ष गोरक्षक गाडिलवार, सारथी ट्रस्ट के निकुंज जोशी, आनंद चंद्रानी, रानी धवले सहित तृतीय पक्ष नागरिक गण उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. विपिन ईटनकर ने बताया कि नागपुर जिले में थर्ड पार्टी नागरिकों की संख्या करीब 300 है और सभी को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र आदि सभी प्रमाण पत्र एक माह के अंदर दे दिए जाएंगे। उपायुक्त समाज कल्याण डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़ व सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे ने कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी।
विशाखा गनोकर ने कार्यक्रम का संचालन किया और अंजलि चिवांडे ने प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कल्याणी गुरु नायक, शहनाज गुरु, जरीना दादी, रेशमा गुरु, केस्तो दादी, रानी धवले, आनंद चंद्रानी, निकुंज जोशी, तनुजा फले और मनोज राउत का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए सहायक आयुक्त, समाज कल्याण कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की।