Published On : Thu, Apr 20th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया बल्लारशाह रूट पर ट्रेनों की लेटलतीफी , देवलगांव में रेल रोको , पटरी पर उतरी पब्लिक

मालगाड़ियां बिना रुकावट आवागमन कर रही, छोटे-छोटे स्टेशनों पर फंसी रहती है यात्री ट्रेनें , जनता का फूटा गुस्सा: सौंपा देवलगांव रेलवे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन
Advertisement

गोंदिया। त्यौहारों और शादी विवाह का सीजन है , शासकीय प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां भी लग चुकी है। कॉलेज के बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं लेकिन अधिकांश ट्रेनें प्रतिदिन लेट होने से रेल यात्रियों और विद्यार्थियों की मुसीबत आ गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया बल्लारशाह रूट और मुंबई – हावड़ा रूट पर यह पहला मौका नहीं है कि ट्रेनें प्रतिदिन लेट चल रहीं है बल्कि महीनों से यह समस्या बनी हुई है और इसकी सबसे बड़ी वजह माल गाड़ियों यानी गुड्स ट्रेनों को तरजीह देना है।

इस रोज की लेटलतीफी से तंग आकर आज गुरुवार 20 अप्रैल को रोषित मुसाफिरों सहित विद्यार्थियों ने गोंदिया से बल्लारशाह की ओर जाने वाली मेमू ट्रेन गाड़ी संख्या क्रमांक 08802 को देवलगांव स्टेशन पर रोक दिया तथा इंजन के सामने खड़े होकर रेल प्रशासन के खिलाफ विद्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी की तथा इस अवसर पर यात्रियों और विद्यार्थियों की ओर से देवलगांव के स्टेशन मास्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया।

Today’s Rate
Tues 19 Nov. 2024
Gold 24 KT 75,800 /-
Gold 22 KT 70,500 /-
Silver / Kg 91,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जानकारी के अनुसार गोंदिया- बल्लारशाह मेमू ( ट्रेन नंबर 08802 ) यह सुबह 7:40 नियमित समय पर गोंदिया प्लेटफार्म से छूटी , इस ट्रेन का नागभीड़ स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय 10:37 है और छूटने का 10: 42 है लेकिन आज यह ट्रेन 11:50 बजे नागभीड़ स्टेशन पहुंची और 11: 55 को नागभीड़ से रवाना हुई तथा देवलगांव स्टेशन पर कुछ और लेट पहुंचने से यात्रीगण और विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा तथा रोषित होकर उन्होंने खड़ी गाड़ी के इंजन के सामने पटरी पर आकर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और आंदोलन किया ।

मुसाफिरों का कहना है कि वे रोज की लेटलतीफी से तंग आ चुके हैं। मौजूदा वक्त में इस रूट पर कोयले , सीमेंट और यूरिया बेग से भरी हुई मालगाड़ीयां ( गुड्स ट्रेनें ) बिना रुकावट के समयबद्ध तरीके से आवागमन कर रही है और यात्री ट्रेनों को रोका जा रहा है , छोटे-छोटे स्टेशनों तथा आउटर पर घंटों यात्री ट्रेनें फंसी रहती है जिसके वजह से पब्लिक के रोजमर्रा के कामकाज पर असर पड़ता है।

हमने इस प्रकरण के संदर्भ में नागभीड़ के स्टेशन मास्टर पी.सी शर्मा से बात की उन्होंने बताया सिंगल लाइन ( रेलवे ट्रैक) होने की वजह से इस रूट पर यह समस्या उत्पन्न होती है , आज यात्रीगण और विद्यार्थियों ने प्लेटफार्म पर खड़ी गाड़ी के इंजन के सामने रोष व्यक्त करते फोटो सेशन और नारेबाजी की तथा देवलगांव स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा है ‌।

बताया जाता है कि सूचना मिलते ही रेलवे के तमाम अधिकारियों ने इस रूट के स्टेशन मास्टरों से संपर्क साधा तथा हालात का जायज़ा लिया।

बहरहाल बल्लारशाह की ओर जाने वाली मेमू ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है और यह ट्रेन निर्धारित समय से लगभग 2 घंटा 15 मिनट देरी से चल रही है।

रवि आर्य

Advertisement