Published On : Fri, May 5th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

विद्यार्थियों ने मनपा आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की स्वच्छ, सुंदर नागपुर की अवधारणा

नागपुर। नागपुर शहर में विभिन्न स्थानों, जैसे मैदानों, चौराहों, बाजार तालाबों की सूरत बदलकर, इन जगहों पर नागरिक सुविधाओं का निर्माण करके, एक स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ नागपुर बनाने की कई नवीन अवधारणाएँ नागपुर के आर्किटेक्चर छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गईं। नागपुर महानगरपालिका एवं नागपुर@2025 मनपा मुख्यालय के छत्रपति शिवाजी महाराज प्रशासनिक भवन में गुरुवार को मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाकृष्णन बी के समक्ष यह प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त राम जोशी, उपायुक्त रवींद्र भेलावे, मुख्य अभियंता राजू गायकवाड़, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विभाग के निदेशक डॉ. प्रमोद गावंडे गजेंद्र महल्ले, विजय गुरुबक्शानी, नागपुर@2025 के निमिष सुतारिया, शिवकुमार राव, मल्हार देशपांडे, भावेश तहलरमानी, दिगंत शाह, सोनल पारेख, मुकुल कोगजे आदि मौजूद थे।

मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाकृष्णन बी ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की और बधाई दी। इस अवसर पर आयुक्त ने छात्रों द्वारा रखी गई कई अवधारणाओं को लागू करने के लिए कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। कई अवधारणाएं अच्छे स्वरूप की हैं और जैसे ही जगह की समस्या या अन्य मामले सामने आते हैं, आयुक्त और प्रशासक को संबंधित त्रुटियों को दूर करने के लिए कार्रवाई करने और यदि संभव हो तो अन्य स्थानों पर संबंधित अवधारणा को लागू करने के निर्देश भी दिए। उस संबंध में कार्रवाई करने की भी नसीहत दी।

Gold Rate
Friday 14 Feb. 2025
Gold 24 KT 86,300 /-
Gold 22 KT 80,300 /-
Silver / Kg 97,400 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नागपुर नगर निगम और नागपुर @2025 की ओर से आयोजित की जा रही डिज़ाइन और निर्माण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन एजुकेशन एंड आर्किटेक्चरल स्टडीज़, प्रियदर्शिनी कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर और श्रीमती मनोरमाबाई मुंडले कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर के छात्रों की 15 टीमों ने प्रस्तुत किया आयुक्त के समक्ष उनकी अवधारणाएँ।

इन छात्रों ने दिया प्रेजेंटेशन

आईडीईएएस

-अक्शा पौनिकर, नाकिया नाजमी, मनुश्री घिये

– इब्राहिम हुसैन, केतकी होल, शुमल गुप्ता, हर्ष गोस्वामी

– रेणुका गुप्ता, साक्षी चौधरी, भावी चंद्राकर, वृषाली जानवे, केतकी राजंडेकर

– अवंती जीवतोड़े, वैष्णवी बंग, मोहित धकाते, तूलिका धंडोले, दिशा तालडा

– निखिल साहू, अंकिता परियानी, मोहित अंदानी, विशाल सोनी, आयुषी जैन

– साहिल बोंडाडे, प्रांजल धाकुलकर, खुशबू जैन

-लक्ष्मी महाकालकर, शेजल यादव, प्रतीक गडके, आयुष बावने

– प्रथम गिगनानी

प्रियदर्शनी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर

– देवांश चव्हाण, आकांक्षा काले, अनीशा संगमनेरकर, चैतन्य मुगिलवार

– छंद गोबारे, सत्यजीत हेडौ, भक्ति प्रतापवार

– फिरदौस शेख, हिमांशु हरिदास, गार्गी शिंदे

– रोहित असाती, चिन्मय जावरकर, पूनम घोंगे, अर्चित धूमाल

– अमिता सिल्ही, अंघा खुने, शीतल देकाते

श्रीमती मनोरमाबाई मुंडले कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर

– सौम्या पाण्डेय, अचल अदाकाइन, रचना शेरेकर

Advertisement