नागपुर: आदिवासी विकास मंत्री डॉ. विजयकुमार गवित ने विश्वास जताया है कि अगले चार माह में आदिवासी विकास विभाग में सभी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा और इससे लोगों को विभाग की सेवाएं अधिक से अधिक मिल सकेगी।
आदिम जाति विकास विभाग कार्यालय में 62 दैनिक कर्मचारियों एवं 5 अनुकंपा कर्मचारियों को डॉ. गवित द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वे इस अवसर पर बोल रहे थे। मंच पर नागपुर जनजातीय प्रमंडल के अपर आयुक्त रवींद्र ठाकरे, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र निरीक्षण समिति की संयुक्त आयुक्त बबीता गिरी, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता उज्ज्वल डाबे आदि मौजूद थे।
डॉ. गवित ने कहा कि आदिवासी विकास विभाग की सेवाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग महत्वपूर्ण है। नागपुर मंडल ने दैनिक एवं अनुकंपा कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र जारी करने का कार्य तेजी से किया। इन कर्मचारियों को प्रतिनिधि स्वरूप नियुक्ति पत्र देते हुए प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासी विभाग के अन्य कार्यालयों में रिक्त, दैनिक एवं अनुकम्पा पदों को भरने की प्रक्रिया आगामी सितम्बर माह तक पूर्ण कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि आदिम जाति विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी आश्रम शालाओं, छात्रावासों, जाति सत्यापन कार्यालयों आदि को बारहमासी सड़कों से जोड़ने के लिए 2 हजार करोड़ रूपए के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रिक्त पदों की भर्ती पूर्ण होने एवं कार्यालयों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने का कार्य पूर्ण होने से जनता को विभाग की सेवाएं कुशलतापूर्वक उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
डॉ. गावित ने उन आदिवासी परिवारों से अपील की, जिनका नाम ‘डी’ सूची में नहीं है, वे घरों के लिए आवेदन करें। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सभी आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे और आदिवासी परिवारों को घर दिए जाएंगे।
इससे पहले डॉ गावित ने आयुक्त कार्यालय के सामने स्थित गोंदरानी हिराई विविध सामान केंद्र का दौरा किया। यहां नागपुर संभाग के विभिन्न आदिवासी महिला बचत समूहों की खाद्य सामग्री और हस्तशिल्प बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।