Advertisement
नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को नागपुर में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में रेशम बाग खेल मैदान के विकास कार्यों, स्वदेश दर्शन योजना, वर्धमान नगर आईनॉक्स, बिग बाजार, पश्चिम और उत्तर नागपुर में सड़क कार्यों की समीक्षा की गई।
अधिकारियों ने गडकरी को पुनापुर भरतवाड़ा में परियोजना के साथ-साथ नागपुर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के वाणिज्यिक परिसर की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर गडकरी ने जाति प्रमाण पत्र सत्यापन में हलबा समाज के कर्मचारियों को हो रही दिक्कतों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में विधायक गण प्रवीण दटके, कृष्णा खोपड़े, मोहन मते, विकास कुम्भारे सहित एनएमसी, एनआईटी व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।